Jio Ka Data Kaise Nikale [4+ आसान तरीके]

Jio Ka Data Kaise Check Kare – क्या आप Jio Sim का इस्तेमाल करते है और आप Jio Data Check करना चाहते है, परंतु Jio Ka Data Balance Kaise Check Kare के तरीके के बारे में ना जानने के कारण यदि आप Jio Ka Data Balance Check नहीं कर पा रहे हैं, तब यह पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है।  

Jio एक बहत ही अच्छा और लोकप्रिय नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी में से एक है, लगभग हर कोई आज के समय में Jio Sim का इस्तेमाल करते है शायद आप भी करते होंगे। इस पोस्ट पर हम जियो का डाटा कैसे चेक करें के कई सारे तरीके के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप Jio का Data Balance Check कर सकते है। 

Jio Ka Data Kaise Check Kare

अगर रोज आपका Jio का Data जल्दी खत्म हो जाता है, और आप जियो का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें के बारे में ना जानने के कारण यदि Jio का Data Balance Check नहीं कर पाते है, तो आप कई तरीके से Jio का Data पता कर सकते है। तो चलिए Jio Data Balance Kaise Check Kare के तरीके के बारे में जानते है। 

Jio Ka Data Kaise Check Kare (4+ बेस्ट तरीके)

यदि आप Jio Ka Data Kaise Check Kare के बारे नहीं जानते है, तो बता दे की आप कई तरीके से Jio Number का Data Balance Check कर सकते है, तो यदि जियो सिम का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें के कई सारे तरीके के बारे में बताएं तो वह है – 

1) Call करके

आप यदि Jio का Data Check करना चाहते है, परंतु आप जियो का नेट बैलेंस कैसे चेक करते है के बारे में नहीं जानते है, तब आपको बता दे की आप Jio का Data Balance Jio के नंबर पर Call करके प्राप्त कर सकते है, यदि Call करके Jio Ka Data Kaise Check Kare के तरीके के बारे में बताएं तो वाह है – 

  1. Call करके Jio का Data Check करने के लिए आपको सबसे पहले आपके मोबाइल के Call Dialler को Open करना होगा। 
  1. मोबाइल के Call Dialler को Open करने के बाद, आपको Jio Data Check Karne Ka Number 1299 पर Call करना होगा।  
  1. 1299 Number पर Call करने के बाद, Call Automatically बंद यानी Disconnect हो जायेगा उसके कुछ ही देर बाद आपको Jio के तरफ से एक मैसेज प्राप्त होगा।

आपको Jio के तरफ से जो मैसेज प्राप्त होगा उस मेसेज में आपको Active Data Balance का सभी Details देखने को मिल जायेगा, तो इस तरीके से आप Jio का Data Balance आसानी से Check कर सकते है। 

2) SMS भेजकर

सिर्फ कॉल करके ही नहीं बल्कि कॉल करने के साथ-साथ आप SMS भेज कर भी Jio का Net Check कर सकते है, यदि SMS Send करके Jio Ka Data Kaise Check Kare के तरीके के बारे में बताएं तो वह है – 

  1. SMS से Jio का Data Balance Check करने के लिए आपको सबसे पहले आपके Mobile के Message App को Open करना होगा। 
  1. Message App Open करने के बाद, आपको BAL लिखकर 199 नंबर पर मैसेज Send करना होगा।
  1. 199 नंबर पर BAL लिखकर मैसेज भेजने के बाद, आपके Jio Number पर Jio से एक मैसेज प्राप्त होगा उस मैसेज में आपको Jio Sim का Data Balance देखने को मिल जायेगा। 

इस तरीके से आप 199 नंबर पर BAL लिखकर मैसेज भेजकर Jio Sim का Active Recharge Plan और Data Balance Check कर सकते है।

3) My Jio App के जरिए

आप My Jio App का इस्तेमाल करके भी Jio का Data आसानी से Check कर सकते है, My Jio App के बारे में बताएं तो यह Jio का ही ऑफिशियल ऐप है। यदि My Jio App के जरिए Jio Ka Net Balance Kaise Check Kare के तरीके के बारे में बताएं तो वाह है – 

  1. My Jio App के जरिए Jio का Data Balance Check करने के लिए आपको सबसे पहले Play Store को Open करना होगा। 
  1. Google Play Store को Open करने के बाद, आपको My Jio App को Install करना होगा। 
  1. जब My Jio App Install हो जायेगा, तब आपको ऐप को Open करना होगा। 
  1. My Jio App को Open करने के बाद, आपको Enter Phone Number के बॉक्स पर क्लिक करके Jio Sim के Number को दर्ज करके नीचे Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  1. जियो सिम का नंबर दर्ज करके Login के विकल्प पर क्लिक करने के बाद, आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा जो ऑटोमेटिकली यानी खुद ब खुद वेरीफाई हो जाएगा। 
  1.  जियो का नंबर वेरिफाई हो जाने के बाद, आप My Jio App के Home Page पर आ जाएंगे, जहां आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करके View Plan के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
My Jio App Se Jio Ka Data Kaise Check Kaise Kare
  1. View Plan के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने आपके Active Recharge Plan का सभी डिटेल्स देखने को मिल जायेगा। 
Jio Data Balance Kaise Check Kare, Jio Data Kaise Check Kare, Jio Ka Data Kaise Check Kare, Jio Data Check Kaise Kare

तो इस तरीके से आप My Jio App के सहायता से Jio का Data Balance आसानी से Check कर सकते है।

4) Jio.com से

My Jio के App को Download ना करके भी आप Jio का Data काफी आसानी से Check कर सकते है, इसके लिए आपको नीचे बताएं गए जियो का डाटा कैसे चेक करें के सभी तरीके को अच्छे से फॉलो करना होगा –

1) Jio के वेबसाइट से Jio का Data Check करने के लिए आपको सबसे पहले आपके ब्राउजर को Open करना होगा, उसके बाद आपको जियो के ऑफिशियल वेबसाइट Jio.com को Open करना होगा।

2) Jio के साइट को Open करने के बाद, आपको ऊपर प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको Welcome To Jio के नीचे Mobile Number के ऑप्शन पर आपके Jio नंबर को दर्ज करके Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

3) Jio नंबर को दर्ज करके Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपके नंबर पर एक OTP आयेगा आपको उस OTP को दर्ज कर देना होगा उसके बाद आप Jio के Current Data को Check कर पायेंगे।

Jio Ka Data Kaise Check Kare (F.A.Q):

Jio Ka Net Kaise Check Kare?


यदि आप आपके Jio Sim का डाटा बैलेंस चेक करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले आपके मोबाइल पर Call Dialler को Open करना होगा, उसके बाद 1299 नंबर दर्ज करके Jio Sim से Call करना होगा उसके बाद ऑटोमैटिकली Call काट जायेगा और आपके मोबाइल पर एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आपको आपका डाटा बैलेंस दिख जाएगा।

My Jio App से क्या हम जियो का नेट बैलेंस चेक कर सकते है?


आप My Jio App से आपके Net Balance को Check कर सकते है, इसके लिए आपको My Jio App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा फिर जियो सिम के नंबर से Login करके View Plan के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

जिओ में नेट कैसे देखते हैं?


आप यदि Jio Sim में Data Check करना चाहते है तो आपको 1299 नंबर पर Call करना होगा, या फिर आप 199 नंबर पर BAL या फिर My Jio App के जरिए Jio का Data Balance चेक कर सकते है। 

Jio मेरा डाटा कितना बचा है?


यदि आप Jio मेरा डाटा कितना बचा है? के बारे में जानना चाहते है, तो आप आपके जियो नंबर से 1299 नंबर पर कॉल कर सकते है। उसके बाद, आपको SMS के जरिए आपका Jio Data कितना बचा है, वह दखा दया जायेगा।

निष्कर्ष –  

Jio सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले नेटवर्क प्रोवाइडर में से एक है, यदि आप Jio Sim का इस्तेमाल करते है और आप Jio Ka Data Balance Kaise Check Kare के बारे में नहीं जानते थे, तो उम्मीद करता हूं की आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Jio Ka Net Balance Kaise Check Kare के बारे में जान गए होंगे।

Jio के Data Balance को कई तरीके से चेक किया जा सकता है, परंतु Jio Data Balance Check Missed Call Number के जरिए हम बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए सिर्फ एक Missed Call के जरिए SMS के जरिए अपने Jio सिम का Data बैलेंस प्राप्त कर सकते है। इस पोस्ट को लेकर आपके मन में यदि कोई प्रश्न है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते है।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े – 

     

HindiJeet Team के बारे में बताए तो इस Team का काम है, लोगों तक सही जानकारी को पहुंचाना। यह Team मोबाइल, क्या है, कैसे करें, पैसे कैसे कमाए से संबंधित विषय पर लोगों को जानकारी प्राप्त करवाना पसंद करता है। और यह Team पोस्ट लिखने से पहले पोस्ट के विषय में अच्छे से Research करता है, ताकि यूजर्स को सही जानकारी दी जा सके।

Leave a Comment