[4+ तरीके] Airtel Call Details Kaise Nikale (सम्पूर्ण जानकारी)

आज का यह पोस्ट Airtel Call Details Kaise Nikale के ऊपर है, Airtel भारत में उपलब्ध मुख्य और लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी में से एक है, अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स आज Airtel Network को‌ एक बेहतरीन नेटवर्क प्रोवाइडर के रूप में पहली Choice मानते हैं।

Airtel Call Details Kaise Nikale

क्या किसी कारण आप आपके या फिर दूसरों के Airtel सिम का Call Details या History निकालना चाहते है, यदि हां तब आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है।

इस पोस्ट पर हम Airtel Call History Kaise Nikale के तरीके के बारे में बताएंगे जो की आपके Airtel Sim का Call History निकालने में मदद करेगा। चलिए Airtel Ki Call Details Kaise Nikale के बारे में जानते है।

Airtel Call Details Kaise Nikale – एयरटेल कॉल डिटेल्स कैसे निकाले

Airtel अपने बेहतर नेटवर्क सुविधाओं के लिए यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है, यदि आप Airtel Call Details Kaise Nikale के तरीकों के बारे में जानना चाहते है तब आपके जानकारी के लिए बता दें की आप कई तरीके के जरिए Airtel कॉल हिस्ट्री को निकाल सकते हैं।

यदि आप Airtel Postpaid उपभोक्ता है, तब आप आपके Mobile Number के Billing के समय ही Airtel Call Details को प्राप्त कर सकते है, वह भी Previous 6 Month का परन्तु यदि आप Airtel Prepaid उपभोक्ता हैं, तब आप इस पोस्ट में बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके Airtel कॉल हिस्ट्री निकाल सकते है।

📌 कृपया ध्यान दे – आपके जानकारी के लिए बता दे, की आप यदि एक Airtel Prepaid उपभोक्ता है, तब आप आपके Airtel Sim के केवल 6 महीने तक का ही Airtel Call Details निकाल सकते हैं। 

Airtel Call Details Kaise Nikale (सम्पूर्ण जानकारी)

Airtel Call History Kaise Nikale के तरीके के बारे में बताएं तो आप कई तरीके जैसे Message, Customer Care, Airtel App के जरिए Airtel Call Details को निकाल सकते है। तो यदि एयरटेल कॉल डिटेल्स कैसे निकाले के तरीके के बारे में बताएं तो वह हैं – 

Message से Airtel Call Details Kaise Nikale

यदि आप Airtel Call Details Kaise Nikale का कोई अच्छा तरीका ढूंढ रहे थे तब वह तरीका Message है, आपको आपके जानकारी के लिए बता दे की आप Message भेज कर पिछले 6 महीने तक के Airtel Call Details को आसानी से प्राप्त कर सकते है।

Message के जरिए Airtel Call Details निकालने का तरीका काफी आसान है, और आप मैसेज भेज कर किसी भी Airtel Sim के Call Details को निकाल सकते है, यदि Message भेज कर Airtel Call Details Kaise Nikale के तरीके के बारे में बताए तो वह है – 

1) Airtel Call Details निकालने के लिए आपको सबसे पहले Message App को Open करना होगा।

2) Message के ऐप को Open करने के बाद आपको आपके Airtel Sim के Number से 121 Number पर EPREBILL <Space> Month जिस Month का Call Details आप जानना चाहते है, वह Month आपको लिखना होगा <Space> You’re Email ID फिर जिस Email पर आप Airtel Call Details को प्राप्त करना चाहते है वह Email आपको दर्ज कर देना होगा। 

Airtel Ki Call Details Kaise Nikale

यदि आप January Month का Airtel Call Details प्राप्त करना चाहते है, तो आपको मैसेज में JAN लिखना होगा ठीक उसी तरह दूसरे Month यानी महीने के Airtel Call Details को प्राप्त करने के लिए आपको Month को कुछ इस तरह से लिखना होगा जैसे – 

  • January महीने के लिए JAN 
  • February महीने के लिए FEB 
  • March महीने के लिए MAR 
  • April महीने के लिए APR 
  • MAY महीने के लिए MAY 
  • June महीने के लिए JUN 
  • July महीने के लिए JUL 
  • August महीने के लिए AUG
  • September महीने के लिए SEP 
  • October महीने के लिए OCT 
  • November महीने के लिए NOV
  • December महीने के लिए DEC

3) 121 Number पर EPREBILL फिर Month का नाम और Email ID लिख कर Send कर देने के बाद, आपके Airtel Sim के Number पर एक Code आएगा जिसे आपको Copy कर लेना होगा। 

4) Airtel के तरफ से Code आने के कुछ ही समय बाद, आपके Email ID पर एयरटेल की तरफ से एक ईमेल आएगा, जिसमें आपको एक PDF फाइल देखने को मिलेगा आपको उस PDF फ़ाइल को Copy किए गए Code के जरिए Open करना होगा जिसके बाद आप Airtel Call Details को Access कर पाएंगे।

Customer Care पर कॉल करके Airtel Call History Kaise Nikale

SMS के जरिए Airtel Ki Call History Kaise Nikale के बारे में तो आप जान गए होंगे परन्तु यदि SMS के जरिए Airtel Call Details प्राप्त करने में आपको कोई दिक्कत हो तब आप चाहे तो Customer Care पर Call करके Airtel Call Details आसानी से निकाल सकते है।

Call करके Airtel Call Details Kaise Nikale के तरीके के बारे में बताए, तो आप Airtel Customer Care नंबर 121 पर Call करके Call Details के बारे में आवेदन कर सकते हैं उसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपके डिटेल्स को Verify करेंगे फिर उसके बाद आप आसानी से Airtel के Call Details को प्राप्त कर पाएंगे। 

Airtel Thanks App का इस्तेमाल करके Airtel Call History Kaise Nikale 

Airtel Call History Kaise Nikale

यदि आप Airtel App के जरिए Airtel Call History Kaise Nikale से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो जानकारी के लिए बता दे की आप फिलहाल Airtel App के जरिए Airtel Call Details प्राप्त नहीं कर सकते है, क्योंकि Airtel Thanks App पर Call Details निकालने का कोई फीचर हमें देखने को नहीं मिलता है।

Airtel वेबसाइट से एयरटेल कॉल डिटेल्स कैसे निकाले

airtel.in वेबसाइट के बारे में बताएं तो यह एयरटेल का ऑफिशियल वेबसाइट है, यदि आप एयरटेल के वेबसाइट से एयरटेल कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है तो बता दे की इस वेबसाइट के जरिए Airtel Call History प्राप्त नहीं कर सकते है। लेकिन एयरटेल के इस वेबसाइट के माध्यम से आप आपके प्लान डिटेल्स के बारे जान सकते है।

Airtel Call Details Kaise Nikale (F.A.Q) 

Airtel Call Details कैसे निकाले? 


आप Airtel Call History निकालने के लिए 121 Number पर EPREBILL फिर Month का नाम और Email ID लिखकर मैसेज भेज कर या फिर Airtel कस्टमर केयर के साथ बात करके Airtel Call History को निकाल सकते हैं।

कितने महीने का Call History हम Airtel सिम में निकाल सकते है?

आप केवल Previous 6 Month के Call Details को Airtel Sim में निकाल सकते है।

क्या हम Phone के Deleted Call History को निकाल सकते है?

हां बिल्कुल अगर आपके फोन से किसी कारण Call Details डिलीट हो गया है, तब भी आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीके का Use करके Call Details को निकाल सकते है।

क्या हम Airtel Thanks App से Call Details निकाल सकते है?

Airtel Thanks ऐप पर फिलहाल Call Details निकालने का कोई ऑप्शन नहीं है, तो इस कारण आप Airtel Thanks ऐप के जरिए Call Details नहीं निकाल सकते है।

Airtel Postpaid Sim का Call Details कैसे निकाल?

Airtel Postpaid Sim का Call Details आप आपके Billing के वक़्त निकाल सकते है।

क्या हम Airtel USSD के जरिए Airtel Call Details निकाल सकते है?

नहीं आप Airtel USSD Code के जरिए Airtel Call Details नहीं निकाल सकत है।

Airtel Call History कैसे निकाल?


अगर आप Airtel Sim का Call Details निकालना चाहते है, लेकिन आप नहीं जानते की एयरटेल कॉल डिटेल्स कैसे निकाले तब आप Airtel सिम का नंबर 121 पर SMS करके या फिर एयरटेल के इस कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके Airtel Call Details निकाल सकते है। 

मैं Airtel कॉल डिटेल्स कैसे प्राप्त कर सकता हूं?


आप 121 नंबर पर मैसेज करने के साथ Airtel Thanks और Airtel के Customer Care Number पर Call करके Airtel Sim का Call Details काफी आसानी से प्राप्त कर सकते है।

एयरटेल की कॉल डिटेल कैसे निकाले?


Airtel Call Details निकलने के लिए आपको 121 Number पर EPREBILL <Space> Month Name <Space> Your Email ID लिखकर SMS भेजना होगा उसके बाद आपको Airtel के तरफ से एक मैसेज प्राप्त होगा जिसके जरिए आप आपके Airtel सिम के Call Details को काफी आसानी से प्राप्त कर सकते है।

मैं कॉल डिटेल्स कैसे प्राप्त कर सकता हूं?


आप एसएमएस के जरिए या फिर कस्टमर केयर पर कॉल करके आपके नंबर के कॉल डिटेल्स को काफी आसानी से चेक कर सकते है।

Airtel Call History Kaise Nikale (वीडियो)

Airtel Call Details Kaise Nikale

निष्कर्ष –

Airtel भारत के सबसे अच्छे नेटवर्क प्रोवाइडर में से एक है, अगर आप भी Airtel के उपभोक्ता है, और आप Airtel Call Details Kaise Nikale के बारे में नहीं जानते थे, तो Hope करता हूं की आप इस Airtel Call History Kaise Nikale पोस्ट के जरिए एयरटेल की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले के बारे में जान गए होंगे। 

यह पोस्ट भी पढ़े –

     

HindiJeet Team के बारे में बताए तो इस Team का काम है, लोगों तक सही जानकारी को पहुंचाना। यह Team मोबाइल, क्या है, कैसे करें, पैसे कैसे कमाए से संबंधित विषय पर लोगों को जानकारी प्राप्त करवाना पसंद करता है। और यह Team पोस्ट लिखने से पहले पोस्ट के विषय में अच्छे से Research करता है, ताकि यूजर्स को सही जानकारी दी जा सके।

Leave a Comment