WhatsApp Chat Hide Kaise Kare – आज के इस ब्लॉग पोस्ट पर हम WhatsApp Chat Hide कैसे करें और WhatsApp Chat Unhide कैसे करें के बारे में बताएंगे।
यह तो आप लोग जानते होंगे कि WhatsApp एक बेहद ही अच्छा ऑनलाइन चैट करने का प्लेटफार्म है, जिसके जरिए हम किसी के साथ भी Online Chat कर सकते हैं। WhatsApp को बिलियन से भी ज्यादा यूजेस रोजाना इस्तेमाल करते हैं।
WhatsApp का इस्तेमाल आज के समय में लगभग सभी करते हैं, परंतु किसी कारणवश यदि आप अपना WhatsApp Chat Contact से Hide करना चाहते हैं, तब यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है, क्योंकि इस पोस्ट पर हम Whatsapp Chat Hide Kaise Kare के बारे में बताएंगे।
इस पोस्ट को भी पढ़े –
WhatsApp Chat Hide Kaise Kare
अगर आप WhatsApp Chat Kaise Kare के तरीके बारे में जानना चाहते हैं, तो आपके जानकारी के लिए बता दें कि आप WhatsApp पर जो भी चैट करते हैं वह WhatsApp को Open करते ही, Chat List पर देखने को मिल जाता है जिसे आप चाहे तो WhatsApp से Hide भी कर सकते हैं।
WhatsApp Chat Hide करने का तरीका बहुत ही आसान है, अगर आप Whatsapp Chat Hide Kaise Kare के तरीके के बारे में जानना चाहते हैं, तब आप नीचे बताया गया मुख्य बिंदु का पालन कर सकते हैं। WhatsApp Chat Hide Kaise Kare के तरीके के बारे में बताएं तो वह है –
- WhatsApp Chat Hide करने के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp को Open करना होगा।
- WhatsApp Open करने के बाद आप जिस Chat को Hide करना चाहते है, उस Chat पर आपको कुछ देर तक Long Press करना होगा।
- WhatsApp Chat पर Long Press करने के बाद आपको ऊपर Archive Chat के Icon पर क्लिक करना होगा।
- Archive Chat के Icon पर क्लिक करने के बाद WhatsApp Chat आसानी से Hide हो जाएगा।
तो इस तरीके से आप ऊपर बताए गए WhatsApp Chat Hide कैसे करें के स्टेप्स को फॉलो करके किसी भी WhatsApp Number के Chat को Hide कर सकते है।
WhatsApp Chat Unhide Kaise Kare
WhatsApp Chat Hide Kaise Kare के बारे में तो आप जान ही गए होंगे, अब अगर हम WhatsApp Chat Unhide Kaise Kare के तरीकों के बारे में बताए तो वह है –
- सबसे पहले आपको WhatsApp को Open कर लेना होगा।
- WhatsApp को Open कर लेने के बाद, आपको Archived के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- Archived पर क्लिक करने के बाद, आप जिस WhatsApp Chat को Unhide करना चाहते हैं, आपको उस Chat के ऊपर Long प्रेस करना होगा।
- Chat के ऊपर Long Press करने के बाद, आपको ऊपर Archived के आइकन के ऊपर क्लिक करना होगा।
जैसे ही आप Archived के आइकन के ऊपर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका छुपाया हुआ WhatsApp Chat वापस दिखने लगेगा यानी Unhide हो जाएगा।
WhatsApp Chat Hide Kaise Kare (वीडियो)
यह पोस्ट भी पढ़े : –
समाप्ति:–
इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने आप सभी को WhatsApp Chat Hide Kaise Kare के विषय में बताया है, यदि आपको WhatsApp Chat hide करने में दिक्कत हो रहा था तो हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आप आसानी से अपने WhatsApp chat को Hide कर पाएंगे।
WhatsApp का इस्तेमाल हम Chat करने के लिए करते हैं, यदि कोई हमारा WhatsApp Open करता है तो उसे पता चल जाता है कि हम किसके साथ चैट कर रहे हैं परंतु इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप किसी भी WhatsApp Chat को छुपा सकते है। WhatsApp Chat Hide Kaise Kare से संबंधित यदि कोई प्रश्न है तो आप कमेंट कर सकते हैं।
यह पोस्ट भी पढ़े –
मैने आपका आर्टिकल पढ़ा और मुझे यह काफ़ी अच्छा लगा आपने इस ऑर्टिकल में पूरी जानकारी दी हैं, जिसे पढ़कर मैंने भीं अपनी साइट पर एक ऑर्टिकल लिखा। क्या आप मेरा आर्टिकल को देख कर बता सकते हैं, की मैने ऑर्टिकल लिखने में क्या गलतियां की हैं। आप से निवेदन हैं, कृपया मेरे मदद करे।
मैने आपके ब्लॉग पोस्ट को Check किया है, आपने भी काफी अच्छा पोस्ट लिख है।