Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale – क्या आप आपके Airtel सिम के मोबाइल नंबर को भूल गए है, या फिर आपको आपके Airtel का Number नहीं पता है।
और आप एयरटेल का नंबर कैसे निकाले के तरीके के बारे में जानना चाहते है, तब यह पोस्ट आप सभी लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है।
भारत में अधिकांश लोग एयरटेल सिम का इस्तेमाल करते है, Airtel अच्छे नेटवर्क कनेक्शन के लिए जाने जाता है, आप भी शायद Airtel Sim का ही इस्तेमाल करते होंगे और यदि आप आपके Airtel Sim का Number भूल गए है तब इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

इस पोस्ट पर हम Airtel Number Kaise Nikale के कई सारे तरीके के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप आपके किसी भी Airtel के नंबर को निकाल सकते है। तो चलिए Airtel Ka Number Kaise Kaise Nikale के कई सारे तरीके के बारे में जानते है।
- Airtel Call Details कैसे निकाले
- YouTube Se Video Download Kaise Kare Gallery Me
- WhatsApp Chat Hide कैसे करें
Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale
यदि आपको आपके Airtel Sim का Number याद नहीं आ रहा है, और आप एयरटेल का नंबर कैसे निकाले के तरीके के बारे में जानना चाहते है, तो बता दे की आप नीचे बताए गए एयरटेल नंबर निकालने के सभी तरीके को फॉलो करके एयरटेल का नंबर निकाल सकते है।
इस पोस्ट पर हम ऐसे कई तरीके के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप आसानी से Airtel का Number निकाल सकते है, यदि Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale के तरीके के बारे में बताए तो वह है –
USSD Code से Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale
यदि आप Airtel का Number भूल गए है या फिर आप आपके Airtel Sim का Number नहीं जानते है, तब आप USSD Code के जरिए आपके Airtel Sim का Number काफी आसानी से निकाल सकते है, तो यदि USSD Code से एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले के तरीके के बारे में बताएं, तो वह है –
1) USSD Code का इस्तेमाल करके Airtel का Number निकालने के लिए आपको सबसे पहले आपके फोन के Call Dialer App को Open करना होगा।
2) आपके फोन के Call Dialer को Open करने के बाद, आपको Airtel Number निकालने के USSD Code *282# नंबर पर Dial करना होगा।
3) Airtel Number निकालने के USSD Code *282# पर Dial करने के बाद एक Pop-Up बॉक्स Open हो जायेगा, उस Pop-Up Box पर ही आपको आपका Airtel Number देखने को मिल जायेगा।
तो इस तरीके से आप ऊपर बताएं गएं तरीके को फॉलो करके आपके Airtel के नंबर को USSD Code *282# पर Call करके बहुत ही आसानी से निकाल सकते है।
केवल *282# Airtel का Number निकालने के USSD Code के जरिए ही नही बल्कि आप नीचे दिए गए और भी USSD Code के जरिए भी Airtel का नंबर निकाल सकते है, यदि एयरटेल का नंबर कैसे निकाले के और भी USSD Code के बारे में बताए तो वह है –
Check Airtel Number | *282# |
Airtel Balance Check Number | *123# |
Airtel Data Balance Check Number | *121*2# |
Airtel Validity Check Number | *121# |
Airtel Call Details Check Number | *121*7# |
Airtel Customer Care से एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले
आप सिर्फ USSD Code के जरिए ही नहीं बल्कि आप चाहे तो Airtel Customer Care Number पर Call करके भी आपके Airtel Sim का नंबर निकाल सकते है, तो यदि Customer Care से airtel number kaise nikale के तरीके के बारे में बताएं तो वह है –
1) जिस Airtel का Number आप निकालना चाहते है, आपको उस Airtel सिम से Airtel के Customer Care Number 121 पर Call करना होगा।
2) Airtel के Customer Care नंबर 121 पर Call करने के बाद, आपको आपके सुविधा के अनुसार भाषा को सेलेक्ट करना होगा।
3) आपके सुविधा के अनुसार भाषा को सेलेक्ट करने के बाद, आपको Airtel के Customer Care पर आपके नंबर के लिए बोलना होगा।
Airtel के Customer Care Number 121 पर Call करके आपके Airtel Sim के नंबर के बारे में बताने के बाद, आपको आपके Airtel Sim का Number आसानी से प्राप्त हो जायेगा।
Airtel Thanks App से Airtel Me Number Kaise Nikale
ऊपर बताए गए तरीके के साथ आप Airtel Thanks App के माध्यम से भी बहुत ही आसानी से Airtel के Number को निकाल सकते है, तो यदि Airtel Thanks App का इस्तेमाल करके एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले के तरीके के बारे में बताएं तो वह है –
1) Airtel Thanks App के जरिए Airtel का Number निकालने के लिए आपको सबसे पहले Airtel Thanks App को प्ले स्टोर से Install करना होगा।
2) Airtel Thanks App Install करने के बाद, आपको Airtel Thanks App को Open करना होगा।
3) Airtel Thanks App को Open करने के बाद, आपको ऊपर प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप आपके Airtel Number को देख सकते है।
Airtel Thanks App का इस्तेमाल करके आप केवल आपके Airtel Sim के Number को ही नहीं बल्कि Airtel Number को निकालने के साथ साथ आपके Next Airtel Recharge और Current DATA Balance को भी Check कर सकते है।
WhatsApp से Airtel Ka Mobile Number Kaise Nikale
आप जिस Airtel Sim का Number निकालना चाहते हैं, उस Airtel Number पर यदि WhatsApp Account बना है, तब आप WhatsApp के जरिए भी आपके Airtel का नंबर आसानी से निकाल सकते है, यदि WhatsApp से Airtel Ka No Kaise Nikale के तरीके के बारे में बताएं तो वह है –
1. आप जिस Airtel का नंबर निकालना चाहते है, उस नंबर पर जो WhatsApp Account बना हुआ है आपको उस WhatsApp App को Open करना होगा।
2. WhatsApp को Open करने के बाद, आपको ऊपर 3 Dots के आइकन पर क्लिक करना होगा।

3. 3 डॉट्स आइकन पर क्लिक करने के बाद, आपको नीचे Settings ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
4. सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको ऊपर प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

5. प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको नीचे आपके Airtel का Number देखने को मिल जाएगा।

आप इन सभी ऊपर बताए गए Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale के तरीके को फॉलो करके आपके एयरटेल सिम का नंबर निकाल सकते है।
इन पोस्ट को भी पढ़े –
Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale (F.A.Q)
यदि आप Airtel का नंबर भूल गए है, या फिर आपको Airtel का नंबर याद नहीं आ रहा है, तब आप USSD Code, Airtel Customer Care आदि के जरिए Airtel नंबर को निकाल सकते है।
आप Airtel Number निकालने के USSD Code *282# के जरिए आसानी से Airtel Sim के नंबर को निकाल सकते है।
आप आपके Airtel Sim के Call Dialer पर USSD Code *282# लिख कर Dial करके एयरटेल सिम का नंबर देख सकते है।
आप जिस सिम का Airtel नंबर पता करना चाहते है, उस नंबर का Sim यदि आपके पास नहीं है तब आप बिना सिम के Airtel का नंबर नहीं निकाल सकते है।
एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले (Video)
ऊपर हमने एयरटेल का नंबर कैसे निकाले के जितने भी उपयोगी तरीके के बारे में बताएं है, उसके जरिए आप Airtel Sim के नंबर को आसानी से निकाल सकते है, और उसी के साथ आप चाहे तो नीचे Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale के Video को भी देखकर एयरटेल नंबर को निकाल सकते है –
निष्कर्ष : –
यदि आपको आपका Airtel का Number पता नही है, तब उम्मीद करता हूं की आप Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद, आप Airtel के Number को आसानी से निकाल सकते है।
Airtel Me Apna Number Kaise Dekhe के कई सारे तरीके के बारे में हमने इस पोस्ट पर बताए है, परंतु फिर भी यदि आपको Airtel Sim का Number निकालने में किसी भी तरह का कोई दिक्कत हो रहा है, तब आप हमे नीचे कमेंट करके बता सकते है।
इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े –
kisi aur ka Airtel Ka Number Kaise Nikale?? plz batao 🙏🙏🙏🙏