Google Se Paise Kaise Kamaye – Google पूरे विश्व भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला Search Engine है, Google को पूरे विश्व भर में बिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है।
शायद आप भी Google का इस्तेमाल कोई प्रश्न Search करने के लिए करते होंगे परन्तु क्या आप जानते है की आप Google से पैसे भी कमा सकते है यदि नहीं तब Google Se Paise Kaise Kamaye पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है।

Google का इस्तेमाल करके हम सिर्फ किसी Question का Answer ही नहीं प्राप्त कर सकते है बल्कि हम इसका इस्तेमाल करके Google से काफी अच्छा पैसे भी कमा सकते है। Google Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताएं तो आप Google का इस्तेमाल करके कई तरीके से पैसे कमा सकते है।
इस पोस्ट पर हम गूगल से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप Google से अच्छा पैसे कमा सकते है, Google का इस्तेमाल हर दिन होता है और चाहे कोई भी प्रश्न हो सभी प्रश्न का Answer हमें Google पर आसानी से मिल जाता है। चलिए गूगल से पैसे कैसे कमाएं के कई सारे तरीके के बारे में जानते है।
यह पोस्ट भी पढ़े –
Google क्या है
Google से पैसे कैसे कमाएं के तरीके के बारे में जानने से पहले आपको गूगल क्या है के बारे में जानना जरूरी है, Google के बारे में बताएं तो Google विश्व का सबसे बड़ा Search Engine है जिसे पूरे दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाता है, Google पर हमें किसी भी तरह के प्रश्न का उत्तर काफी आसानी से मिल जाता है।
Google सिर्फ दुनिया का सबसे बड़ा और लोकप्रिय Search Engine ही नहीं है बल्कि उसी के साथ Google दुनिया का सबसे बड़ा कंपनी में से एक भी है, गूगल कई तरह के Technology पर काम करता है जैसे YouTube, Adsense, Admob आदि।
गूगल मुझे पैसे दो | गूगल मुझे पैसे चाहिए? गूगल पैसे कैसे कमाएं? यह सभी प्रश्न यदि आपके मन में है और आप गूगल से पैसे कैसे कमाएं के तरीके के बारे में जानना चाहते है, तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आए है, क्यूंकि इस पोस्ट पर हम गूगल से पैसे कैसे कमाएं के ऐसे कई सारे तरीके के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप Google से काफी अच्छा पैसे कमा सकते है।
Google Se Paise Kaise Kamaye – गूगल से पैसे कैसे कमाएं (10+ तरीके)
गूगल से पैसे कैसे कमाएं के तरीके के बारे में बताएं तो हम कई तरीके के जरिए Google से पैसे कमा सकते है, Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिसे पूरे विश्वभर में इस्तेमाल किया जाता है।
Google कोई पैसे कमाने का प्लेटफार्म तो नहीं है, परंतु Google के कई ऐसे Products है, जिसका इस्तेमाल करके हम Google से काफी अच्छा पैसे कमा सकते है। यदि Google Se Paise Kaise Kamaye के सभी तरीके के बारे में बताएं तो वह सभी तरीके है –
1) Google Adsense से पैसे कमाएं
यदि आप गूगल से पैसे कैसे कमाएं के तरीके के बारे में जानना चाहते है, तब आपके जानकारी के लिए बता दे की Adsense Google Se Paise Kaise Kamaye का सबसे अच्छा और आसान तरीका है।
Google Adsense गूगल कंपनी का ही एक Product है, जिसका इस्तेमाल करके हम हमारे YouTube Channel, Blogs यानी Website को Advertising के जरिए Monetize कर सकते है, और यह Google से पैसे कमाने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका है।
![Google Se Paise Kaise Kamaye [Adsense]](https://hindijeet.com/wp-content/uploads/2023/02/Google-Adsense-Se-Google-Se-Paise-Kaise-Kamaye-1024x461.jpg)
यदि आपके YouTube Channel पर 1000 Subscribers और 4000 Hours Watch Time पूरा हो गया है, तब आप यूट्यूब चैनल को एडसेंस से मोनेटाइज करके उससे अच्छा पैसा कमा सकते है, और ब्लॉग पर तो Adsense का Approval लेना और भी आसान है।
जानकारी के लिए बता दे की ऐसे कई यूट्यूबर्स और ब्लॉगर है, जो महीने के ₹10 लाख से भी ज्यादा पैसे Adsense से कमा रहे है, आप भी चाहे तो Adsense का इस्तेमाल करके आपके यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करके या फिर ब्लॉग को Ads के जरिए Monetize करके उससे आप गूगल से काफी अच्छा पैसे कमा सकते है।
2) YouTube Channel से पैसे कमाएं
YouTube भी Google Company का ही एक प्रोडक्ट है, जिसके जरिए आज लगभग हर कोई काफी अच्छा पैसे कमा रहे है। YouTube के बारे में आप में से हार कोई जानते होंगे, YouTube एक Video Streaming प्लेटफार्म है, जहां पर हम वीडियो देखने के साथ साथ वीडियो अपलोड भी कर सकते है।
YouTube पर Video बनाकर हम कई तरीके के जरिए यूट्यूब से पैसे कमा सकते है, यूट्यूब के जरिए पैसे कमाने के लिए हमारे विडियोज पर अच्छा Views और चैनल परचा Subscribers का भी होना काफी जरूरी है।
यदि आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छा Subscriber है, और आपके विडियोज पर अच्छा Views आता है, तब आप Google Adsense के जरिए आपके YouTube Channel को Monetize कर सकते है। यदि यूट्यूब की बात की जाएं तो YouTube भी Google Se Paise Kaise Kamaye का एक अच्छा तरीका है।
यदि आप आपके YouTube Channel को Monetize करना चाहते है, तब आपके चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 Hours Watch Time का पूरा होना काफी जरूरी है, यदि आप यूट्यूब के इन शर्तों को पूरा करते हैं केबल तभी जाकर ही आप यूट्यूब चैनल को Adsense के जरिए मोनेटाइज कर सकते हैं।
सिर्फ Adsense के जरिए ही नहीं बल्कि आप और भी कई तरीके जैसे Affiliate Marketing, Sponsorship, Paid Collaboration आदि तरीके के जरिए भी यूट्यूब से अच्छा पैसे कमा सकते है। तो आप इन सभी तरीके के जरिए YouTube का इस्तमाल करके Google से पैसे कमा सकते है।
🤑 ध्यान दे – YouTube Channel पर सिर्फ Adsense के जरिए ही नहीं बल्कि आप Affiliate Marketing, Sponsorship, Paid Collaboration और यहां तक कि आप खुद का Product या फिर डिजिटल सर्विसेज को YouTube Channel के जरिए Sell करके उससे आसानी से महीने का ₹8,000 से लेकर ₹65,000 तक कमा सकते ही है।
3) Blogger से पैसे कमाएं
Adsense और YouTube की तरह Blogger भी Google का ही एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है, अगर आपको लिखना अच्छा लगता है, तब आप Blogger का इस्तेमाल करके Google से बहुत ही आसानी से काफी अच्छा पैसे कमा सकते है।
Blogger एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसके जरिए हम ब्लॉग वेबसाइट बना सकते है। अभी आप Google Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जो यह लेख पढ़ रहे है उसे पोस्ट कहां जाता है तो यदि आप Google से पैसे कमाना चाहते है, तो आप ब्लॉग बनाकर उसमें पोस्ट लिखकर भी अच्छा पैसे कमा सकते है।
ब्लॉग से पैसे कमाने के सबसे पहले आपको एक डोमेन नेम यानी आपके वेबसाइट का नाम चुनना होगा, उसके बाद आपको आपके ब्लॉग पर किसी एक ऐसे विषय जिस पर आपको अच्छा ज्ञान है, उस पर पोस्ट लिखना होगा। और जब आपके ब्लॉग पर 5 से 10 पोस्ट हो जायेगा, तब आप आपके ब्लॉग पर Adsense या फिर कोई और Other तरीके से पैसे कमा सकते है।
4) Admob से पैसे कमाएं
यदि आपको Apps या फिर Games डेवलपमेंट अच्छे से आता है, तब गूगल का Admob Product आप सभी के लिए पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा साधन है, Admob के बारे में बात करें तो Admob Google कंपनी का ही एक Product है।
Admob हमें हमारे द्वारा Develop किए गए, Apps और Games को Ads के जरिए Monetize करने में मदद करता है। यदि आप गूगल से पैसे कैसे कमाएं का तरीका ढूंढ रहे थे तो आप Admob का इस्तेमाल कर सकते है, क्यूंकि इससे आप ऐप और गेम को Monetize करके अच्छा कमाई कर सकते है।
5) Google AdWords से पैसे कमाएं
Google AdWords भी Google Company का ही एक बहुत ही अच्छा और लोकप्रिय प्रोडक्ट में से एक है, Google Adwords एक Ads Setup प्लेटफार्म है, यदि Google Adwords के जरिए Google Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में बताएं तो हम Adwords के जरिए Google Ads Setup कर सकते है, और गूगल से काफी अच्छा पैसे कमा सकते है।
अगर आपका कोई फिजिकल या फिर डिजिटल बिजनेस है, तो आप Google AdWords के जरिए अपने बिजनेस का विज्ञापन यानी Ads Run करके उन समान को ज्यादा से ज्यादा लोगो को ऑनलाइन बेच कर या फिर यदि आपको Adwords का इस्तेमाल अच्छे से करना आता है, तब आप दूसरे बिजनेस के लिए Google Ads Run करके भी उससे गूगल से अच्छा पैसे कमा सकते है।
🤑 ध्यान दे – Google AdWords के जरिए यदि हम Ads Run करते है, तो हमें खुद से पैसे देने होते है Ads Run के लिए परंतु Google AdWords का इस्तेमाल करके हम Google से काफी अच्छा पैसे भी कमा सकते है। कुछ लोग AdWords का इस्तेमाल करके महीने का आसानी से लाखों रुपए से भी ज्यादा पैसे कमाते हैं।
6) Google Opinion Rewards से पैसे कमाएं
Google Opinion Rewards के जरिए भी आप गूगल से छोटे मोटे Survey को Complete करके गूगल से पैसे कमा सकते है, अगर Google Opinion Rewards के बारे में बताएं तो यह गूगल का ही एक ऑफिशियल एप्लिकेशन है, जिसे हम गूगल प्ले स्टोर से बहुत ही आसानी से Download कर सकते है।
Google Opinion Rewards App का इस्तेमाल करके हम ज्यादा तो नहीं परन्तु थोड़ा बहुत पैसे तो जरूर Survey को पूरा यानी Complete करके कमा सकते है। इससे पैसे कमाने के लिए आपको Survey को सही तरीके से कंप्लीट करना होता है। और यह भी एक बहुत ही अच्छा गूगल से पैसे कमाने का तरीका है।
7) Google Pay से पैसे कमाएं
ऊपर बताए गए सभी तरीके के साथ आप चाहे तो Google Pay के जरिए भी गूगल से अच्छा पैसे कमा सकते है, Google Pay या GPay के बारे में तो लगभग आप सभी जानते ही होंगे की यह एक ऑनलाइन UPI Integrated पेमेंट ऐप है, आप चाहे तो इस Google Pay के जरिए गूगल से अच्छा पैसे भी कमा सकते है।
Google Pay से हम ज्यादा तो नहीं परंतु दूसरो को Refer करके उससे अच्छा कमाई गूगल से कर सकते है, Google Pay से Refer & Earn के जरिए पैसे कमाने के लिए आपको Google Pay ऐप को आपके Refer लिंक से दूसरो को App Promote करके Google Pay ऐप को डाउनलोड करवाना होगा।
और जब कोई आपके Google Pay Referral Code से Google Pay के App को डाउनलोड करता है, और बैंक अकाउंट लिंक करके पहला ट्रांजैक्शन यानी पैसे का भुगतान या फिर लेनदेन करता है तो आपको प्रति Refer के ₹100 से लेकर ₹200 के बीच पैसे मिलते है, तो इस तरीके से आप Google Pay के जरिए Refer & Earn करके Google से काफी आसानी से पैसे कमा सकते है।
8) Google Company में Job करके पैसे कमाएं
Google पूरे विश्व का सबसे बड़ा और लोकप्रिय टेक्नोलॉजी कंपनी में से एक है, लगभग हर कोई गूगल कंपनी में नौकरी करने का सपना रहता है यदि आपको टेक्नोलॉजी के विषय में रूचि है और आपके पास इंटरनेट टेक्नोलॉजी का काफी अच्छा Skills है, तब आप गूगल कंपनी में नौकरी करके पैसे कमा सकते हैं।
Google Company में नौकरी (Job) करने के लिए आपके पास टेक्नोलॉजी के ऊपर काफी अच्छा ज्ञान होना बहुत ज्यादा जरूरी है, Google Company में यदि आप नौकरी करते हैं तब आप करोड़ों रुपए भी कुकर से काफी आसानी से कमा सकते हैं। यदि आप गूगल में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको पढ़ाई के साथ-साथ स्किल्स के ऊपर भी फोकस के साथ अच्छे से काम करना होगा।
9) Google Play Store से पैसे कैसे कमाएं
यदि आपको प्रोफेशनल तरीके से मोबाइल के लिए एप्लीकेशन या फिर गेम्स डेवलपमेंट करना आता है, तब आप मोबाइल के लिए कोई गेम्स या फिर एप्लीकेशन डेवलप करके उसे Admob या फिर दूसरे तरीके से मोनेटाइज करके उस ऐप या गेम को Google Play Store पर डाल सकते है, इससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके एप्लीकेशन या गेम को डाउनलोड करेंगे और आप उससे Play Store के जरिए पैसे कमा पायेंगे।
10) Google Meet से पैसे कमाएं
Google Meet एक Video Conferencing App है, जिसके जरिए हम ऑनलाइन एक दूसरे के साथ Video Call के जरिए Meeting कर सकते है। एक आपको दूसरों को पढ़ना पसंद है, तब आप ऑनलाइन Google Meet के जरिए Students को पढ़ाकर उससे Google Meet के जरिए काफी अच्छा पैसे कमा सकते है।
🤑 कृपया ध्यान दे – आप Online Students को Find करने के लिए Social Media प्लेटफार्म जैसे Facebook, Facebook का इस्तेमाल कर सकते है, उसी के साथ आपके आस पास के स्टूडेंट को भी ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने के बारे में बता सकते है, इससे आप ऑनलाइन Students को आसानी से ढूंढ सकते है।
यह थे Google Se Paise Kaise Kamaye के कुछ उपयोगी तरीके जिन्हे अच्छे से इस्तेमाल करके आप Google से घर बैठे काफी अच्छा पैसे कमा सकते है।
Google Se Paise Kaise Kamaye (F.A.Q)
Google पूरे विश्व का सबसे सबसे बड़ा और लोकप्रिय सर्च इंजन है, Google के ऐसे कई प्रोडक्ट है, जिसे इस्तेमाल करके हम घर बैठे गूगल से अच्छा पैसे कमा सकते है।
गूगल का इस्तेमाल तो हम कोई प्रश्न का उत्तर ढूंढने के लिए करते हैं परंतु गूगल का इस्तेमाल करके हम काफी अच्छा पैसे भी कमा सकते हैं। यदि Google Se Paise Kaise Kamaye के कुछ तरीके के बारे में बताएं तो हम YouTube Channel, Blogger, Adsense, Google Adwords, Google Opinion Rewards आदि के जरिए आसानी से गूगल से पैसे कमा सकते है।
आप Google के जरिए तो नहीं परंतु Google के प्रोडक्ट्स जैसे Google Adsense, Google Adwords, Google Admob, Blogger आदि जैसे प्लेटफार्म के जरिए आप Google से अच्छा पैसे कमा सकते है।
Google पूरे विश्व का सबसे बड़ा और लोकप्रिय Search Engine है, जिसे पूरे विश्व भर में इस्तेमाल किया जाता है और Google पर हमें किसी भी तरह के प्रश्न का उत्तर बहुत ही आसानी से मिल जाता है।
यदि आप YouTube Channel पर Video बनाते है, तब आप Google Adsense का इस्तेमाल करके महीने का आसानी से $100 से लेकर $500 या फिर उससे अधिक पैसे कमा सकते है, सिर्फ गूगल एडसेंस प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल करके ही नहीं बल्कि उसी के साथ आप Other Income Source जैसे Sponsorship, Paid Collaboration आदि के जरिए भी अच्छा पैसे कमा सकते है।
Google का इस्तेमाल करके आप कितना पैसे कमा सकते है, ये आपके काम करने के ऊपर निर्भर करता है, आप जैसा काम करेंगे आप उतना पैसे ही Google से कमा सकते है।
निष्कर्ष :–
यदि आप Google Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में नहीं जानते थे तो उम्मीद करता हूं, की आप इस पोस्ट को पढ़कर गूगल से पैसे कैसे कमाएं के सम्पूर्ण तरीके के बारे में अच्छे से जान ही गए होंगे।
गूगल दुनिया का सबसे बड़ा और लोकप्रिय सर्च इंजन है, आप गूगल से तो नहीं परंतु Google के Products जैसे YouTube, Adsense, Admob, Blogger आदि का इस्तेमाल करके काफी अच्छा पैसे घर बैठे कमा सकते है।
ऊपर हमने जितने भी Google Se Paise Kaise Kamaye 2023 के तरीके के बारे में बताएं है, उसके जरिए यदि आप अच्छा पैसे कमाना चाहते है, तो आपको अच्छे से और Consistency के साथ काम करना होगा तभी जाकर ही आप गूगल से पैसे कमा पाएंगे। यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई प्रश्न है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े –