क्या आप अपने WhatsApp अकाउंट को किसी कारण Delete करना चाहते है, परंतु यदि आप WhatsApp Account Delete Kaise Kare के तरीके के बारे में नहीं जानते तब यह पोस्ट आप सभी लोगो के लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट पर हम WhatsApp Account Delete Kaise Kare के संपूर्ण तरीके के बारे में बताएंगे।

WhatsApp विश्व का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ऑनलाइन चैटिंग एप्लीकेशन है, ऐसा कोई भी नहीं होगा जो आज के समय में WhatsApp का इस्तेमाल ना करते हो और आपका भी जरूर WhatsApp पर Account होगा।
परंतु किसी कारण यदि आप आपका WhatsApp Account Delete करना चाहते है, तब इस पोस्ट को अंत तक पढ़े क्यूंकि इस पोस्ट पर हमने WhatsApp Account Delete Kaise Kare के सम्पूर्ण तरीके के बारे में बताएं है, जिससे आप आसानी से आपके WhatsApp Account को Delete कर सकते है।
यह पोस्ट भी पढ़े –
- पुलिस कॉल डिटेल्स कैसे निकालते है
- यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे करें
- फ्री फायर में फ्री में डायमंड कैसे ले
WhatsApp Account Delete करने से क्या क्या Delete होता है?
WhatsApp Account Delete कैसे करें के बारे में जानने से पहले आपको WhatsApp Account Delete करने से क्या क्या Delete हो जाता है, के बारे में जान लेना बहुत जरूरी है, यादि WhatsApp Account Delete करने से क्या क्या Delete होता है के बारे में बताएं, तो वह है –
- WhatsApp Account Delete करने के कारण आपका सभी WhatsApp Chat History Delete हो जाता है।
- आप जितने भी WhatsApp Group में Add थे आप सभी WhatsApp Groups से Remove हो जायेंगे।
- WhatsApp Account Delete करने से आपका WhatsApp Account Permanently डिलीट हो जाएगा, जिसे आप Restore नहीं कर पाएंगे।
- WhatsApp Account Delete करने से आपका Google Drive Backup भी Delete हो जाता है।
WhatsApp Account Delete Kaise Kare
WhatsApp Account को Delete करने का तरीका काफी आसान है, आपको सिर्फ कुछ तरीके को Follow करना है, उससे आप अपने WhatsApp Account को काफी आसानी से Delete कर सकते है। तो यदि WhatsApp Account Delete Kaise Kare के तरीके के बारे में बताएं तो वह है –
- सबसे पहले आपको WhatsApp के App को Open करना होगा।
- WhatsApp के App को Open करने के बाद, आपको ऊपर 3 Dots के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- 3 Dots के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- Setting के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको Account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- Account के Option पर क्लिक करने के बाद, आपको नीचे Delete My Account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- Delete My Account के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको नीचे आपके WhatsApp के फोन नंबर को दर्ज करना होगा उसके बाद आपको नीचे Delete My Account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- फोन नंबर को दर्ज करके नीचे Delete My Account के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आप दूसरे पेज में चले जाएंगे जहां आपको WhatsApp अकाउंट Delete करने का Reason लिख देना होगा।

WhatsApp अकाउंट Delete करने का Reason Add कर देने के बाद, आपको नीचे Delete Account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपका WhatsApp Account Delete हो जाएगा।
इस तरीके से आप ऊपर बताए गए WhatsApp Account Delete Kaise Kare के तरीके को फॉलो करके WhatsApp Account Delete कर सकते है।
WhatsApp Account Delete कैसे करें (F.A.Q)
Open WhatsApp → 3 Dots → Account → Delete My Account → Add Phone Number → Select Reason → Delete Account
हां यदि आप अपना WhatsApp Account Delete करते है, तब आपका Chat History भी Delete हो जाता है।
हां बिल्कुल यदि आप अपने WhatsApp अकाउंट को Delete कर देते है, तब आप चाहे तो अपने अकाउंट को वापस से Open कर सकते है परन्तु आप अपने पुराने Chat Data को Account Delete करने के बाद Recover नहीं कर सकते है।
WhatsApp Account Delete कैसे करे (Video)
निष्कर्ष –
इस आर्टिकल पर हमने हमने WhatsApp Account Delete Kaise Kare के सम्पूर्ण तरीके के बारे में बताया है, तो यदि आप किसी कारण आपने WhatsApp Account को Delete करना चाहते थे परन्तु तरीका नहीं जानने के कारण यदि नहीं कर पा रहे थे तब इस पोस्ट के जरिए आप आपने WhatsApp अकाउंट को डिलीट कर सकते है।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े –