(18+ तरीके) Student Paise Kaise Kamaye [रोज होगी ₹550+ कमाई]

Share This Post:

Student Paise Kaise Kamaye – यदि आप स्कूल या कॉलेज के स्टूडेंट है, और स्टूडेंट लाइफ में पढ़ाई करने के साथ साथ यदि पैसे कमाना चाहते है। परंतु यदि आप स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए के तरीके के बारे में नहीं जानते है, तब यह पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है। 

आज का समय काफी बदल गया है आज स्कूल, कॉलेज के स्टूडेंट पढ़ाई के साथ साथ पैसे कमाना चाहते है और कमाएं भी क्यूं ना हर किसी को पैसे की जरूरत जो है। ऐसे कई स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने के तरीके है, जिसके मदद से छात्र पढ़ाई के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है। 

यदि आप स्टूडेंट है और पढ़ाई के साथ साथ स्टूडेंट पैसे कैसे कमाएं के तरीके के बारे में जानना चाहते है, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूरी पढ़ें। आपके Motivation के लिए बता दूं कि में भी जब 12th में था तब से पढ़ाई के साथ साथ ऑनलाइन काम करके पैसे कमा रहा हूं। और मेरा मानना है, की आप भी चाहे तो थोड़ा Hardwork और Smartwork करके स्टूडेंट लाइफ में अच्छा खासा पैसे कमा सकते है।

सिर्फ में ही नहीं बल्कि और भी ऐसे कई स्टूडेंट है, जो पढ़ाई के साथ साथ खाली समय में कोई काम करके हर महीन अच्छा कमाई कर रहे है। यदि आप भी स्टूडेंट लाइफ में पढ़ाई करने के साथ साथ पैसे कमाना चाहते है, तो इस स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए पोस्ट के सभी तरीके को अच्छे से फॉलो करें। 

स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए? 

Student Life Me Paise Kaise Kamaye के सभी तरीके के बारे में जानने से पहले स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने के लिए क्या क्या चाहिए। इसके बारे में जानना काफी ज्यादा जरूरी है, तो यदि स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने के लिए क्या क्या चाहिए के बारे में बताएं तो वह है –

  • यदि आप स्कूल या कॉलेज के स्टूडेंट है, और आप आपके स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाना चाहते है, तो आपके पास एक अच्छा Smartphone या फिर Laptop का होना जरूरी है। 
  • स्मार्टफोन और कंप्यूटर के साथ अच्छा इंटरनेट कनेक्शन का भी होना जरूरी है। 
  • इसी के साथ आपके पास खुदका Bank Account भी होना जरूरी है, क्यूंकि जो पैसे आप Earn करेंगे उसे Received करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट का होना जरूरी है। 

तो यदि आपके पास यह सब है, तब आप स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमा सकते है। परंतु इन सभी चीजों के साथ आपको आपके Skills पर भी काम करना होगा, क्यूंकि एक अच्छे Skill से ही आप पैसे कमा सकते है। तो चलिए स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए के सभी उपयोगी तरीके के बारे में जानते हैं। 

Student Paise Kaise Kamaye

आज Students पढ़ाई के साथ साथ पैसे कमाना शुरू कर देते है। यदि आप भी पढ़ाई के साथ साथ थोड़ा बहुत पैसे कमाना चाहते है, तो आप नीचे स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए के सभी तरीके को अच्छे से पढ़कर। फिर उसके बाद उन तरीकों पर काम करके हर महीने अच्छा कमाई कर सकते है – 

स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए के तरीकेअनुमानित आय (मासिक)
1.Tuition पढ़ाकर₹7500 – ₹15,000+
2. YouTube Channel₹8,500 -₹1,00,000+
3. Instagram₹8,000 – ₹75,000+
4. Content Writing₹5000 – ₹25,500+
5. कंप्यूटर कोचिंग₹7,500+
6. Photo Editing₹10,000 – ₹35,000+
7. वीडियो एडिटिंग₹15,000 – ₹45,000+
8. डिलीवरी बॉय₹15,000+
9. सोशल मीडिया मैनेजर₹8,500 – ₹25,000+
10. ग्राफिक डिजाइनर₹5,500 – ₹25,000+
11. फेसबुक पेज सेल₹20,000+
12. फोटोग्राफी₹5,000+
13. Call Center₹15,000+
14. वेबसाइट डिजाइन₹10,500 – ₹45,000+
15. ईबुक₹5,000+
16. क्लास नोट्स बेचना₹5,500+
17. डिजिटल मार्केटिंग₹10,000 ₹35,000+
18. Data Entry₹5,000+

#1. Tuition पढ़ाकर

यदि आपको पढ़ाई करना अच्छा लगता है और आप दूसरों को पढ़ा सकते हैं, तब आप ट्यूशन पढ़ाकर स्टूडेंट लाइफ से अच्छा पैसे कमा सकते है। Tuition आप चाहे तो ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन भी पढ़ा सकते है।

Tution पढ़ाने के लिए आपके पास पढ़ाई में रुचि होना जरूरी है, यदि आपको पढ़ाई में रुचि है और आप खुद पढ़ना और उसी के साथ दुसरो को भी पढ़ाना पसंद करते है, तब आप ट्यूशन पढ़ाकर उसके जरिए पढ़ाई करने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है। 

  • आप पढ़ाई में जिस भी विषय में अच्छे है, आप उस विषय पर दूसरों को ट्यूशन पढ़ा सकते है।
  • आज का समय काफी बदल गया है, आप आज ऑफलाइन ट्यूशन पढ़ाने के साथ Google Meet, Zoom आदि जैसे प्लेटफार्म के जरिए ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट को ऑनलाइन घर बैठे पढ़ा सकते है। 
  • एक ट्यूशन टीचर यदि आपने स्टूडेंट्स को अच्छे से पढ़ते है, और उनके पास यदि ज्यादा Students ट्यूशन पढ़ते है, तो वह महीने के ₹30,000 से ₹50,000 या उससे भी ज्यादा की कमाई कर सकते है।  

“शुरुवात में आप ट्यूशन पढ़ाकर ज्यादा पैसे तो नहीं कमा सकते है, परंतु यदि आपको ट्यूशन पढ़ाने का अच्छा अनुभव हो जाता है, तो आप ट्यूशन पढ़ाकर अच्छा पैसे कमा सकते है।”

#2. YouTube Channel

YouTube Se Paise Kaise Kamaye

यदि आप एक स्टूडेंट है, और पढ़ाई करने के साथ साथ आपने खाली समय में पैसे कमाने का कोई तरीका ढूंढ रहे है, तब आप YouTube पर Channel Create कर सकते है, आज अधिकतर ऐसे कई Student है, जो पढ़ाई के साथ साथ YT Channel पर Videos बनाकर उससे पैसे कमा रहे है, आप भी कमा सकते है। 

YouTube पर Channel Create करना YouTube Video Download करने से भी ज्यादा आसान है, यदि आप Student है तो आप Education या फिर आप जिस भी विषय (Category) में अच्छे है उस विषय पर Channel Create करके उस चैनल पर Videos Upload करना शुरू कर सकते है। 

आप पढ़ाई के बाद जिस Free समय में TV या YouTube Videos देखते है, उस समय का इस्तेमाल YouTube Videos बनाने के लिए कर सकते है। इससे पढ़ाई भी कर सकते है और YouTube पर काम करके पैसे भी कमा सकते है। यूट्यूब आज के समय में पैसे कैसे कमाए का एक अच्छा तरीका है।

अब अगर यूट्यूब से स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए के तरीके के बारे में बताएं, तो आप YouTube पर Google Adsense के जरिए Channel को मोनेटाइज करके Ads के जरिए पैसे कमा सकते हैं, इसी के साथ आप Affiliate Marketing के जरिए Ecom साइट जैसे Amazon, Flipkart आदि के Products को Promote करके उन Products को अपने लिंक से बेचकर भी पैसे कमा सकते है। 

ध्यान दे - सिर्फ Adsense, Affiliate Marketing के जरिए ही नहीं बल्कि आप Sponsorship, Channel Promotion आदि के जरिए भी YouTube Channel से अच्छा पैसे कमा सकते है। 

#3. Instagram

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

आप यदि स्कूल या फिर कॉलेज के स्टूडनेट है, तब तो आप Instagram का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे, क्या आप जानते है की आप उसी Instagram का इस्तेमाल करके पढ़ाई करने के साथ साथ इंस्टाग्राम प्लेटफार्म से काफी अच्छा पैसे भी कमा सकते है। 

जी हां, आप Instagram का इस्तेमाल करके काफी अच्छा खासा पैसे भी कमा सकते है, सिर्फ इसके लिए आपको किसी स्पेसिफिक Category पर Instagram Page बनाना होगा और जब आपके इंस्टाग्राम पेज या फिर प्रोफाइल पर अच्छा Followers Base पूरा हो जायेगा, तब कई तरीके से पैसे कमा सकते है।

आप चाहे तो आपके इंस्टाग्राम पेज या फिर इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट करने के साथ साथ Reels भी अपलोड कर सकते है, क्यूंकि आज के समय में Instagram Reels काफी लोकप्रिय होता जा रहा है और Reels से आप आपके Instagram प्रोफाइल या फिर Page को काफी जल्दी Grow कर सकते है। 

अब यदि Student Life में Instagram से पैसे कैसे कमाए के तरीके के बारे में बताएं, तो यदि आपके इंस्टाग्राम पेज या फिर प्रोफाइल पर 40K से भी ज्यादा Followers Base है, तब आप Sponsorship, Collaboration, Affiliate Marketing और यहां तक की आप आज के समय में Instagram Reels Bonus के जरिए भी Instagram प्लेटफार्म से अच्छा पैसे कमा सकते है। 

ध्यान दे – Instagram Reels Bonus के बारे में बताएं, तो यह Instagram का एक New Feature है, जिसके जरिए Creators खुदके Instagram Profile को Monetize करके पैसे कमा सकते है, फिलहाल यह कुछ ही Creators को मिल रहा है। 

#) Real Paise Kamane Wala App
#) Google Se Paise Kaise Kamaye
#) Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye

#4. Content Writing

कुछ स्टूडेंट अपने स्टूडेंट लाइफ को हंसी मजाक के साथ जीना पसंद करते हैं तो कोई स्टूडेंट लाइफ में पढ़ाई करने के साथ-साथ पैसे कमाना चाहते है। यदि आप एक स्टूडेंट है और आप अच्छा कमाई करने के लिए कोई माध्यम ढूंढ रहे है तो आप Content Writing कर सकते है। 

Content Writing का मतलब ब्लॉग पोस्ट राइटिंग है, अभी आप जो यह Padhai Ke Sath Paise Kaise Kamaye पोस्ट पढ़ रहे है वह भी एक ब्लॉग पोस्ट ही है, यदि आपको लिखना पसंद है तब आप दूसरे ब्लॉग के लिए Content Writing करके पैसे कमा सकते है। 

परंतु पोस्ट लिखना कोई आसान काम नहीं है Content Writing का काम शुरू करने से पहले आपको Seo के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करना होगा, क्यूंकि आप जिस पोस्ट को लिख रहे है उस पोस्ट को आपको Seo Friendly तरीके से लिखना होगा। 

आपको जिस विषय पर जानकारी है, आप उस विषय पर Content Writing कर सकते है। जैसे मुझे पैसे कैसे कमाए से संबंधित विषय पर पोस्ट लिखना पसंद है, तो में उसी कैटेगरी पर पोस्ट लिखना पसंद करता हूं। ठीक उसी तरह आपको जिस विषय पर जानकारी है आप उस विषय पर पोस्ट लिख सकते है। 

Content Writing का काम आप सिर्फ English भाषा में ही नहीं बल्कि चाहे तो Regional Language जैसे Hindi, Bengali, Marathi, आदि जैसे भाषा में भी कर सकते है। यदि आप Content Writing का काम प्राप्त करना चाहते है, तो आप English या Hindi Blogs को Email कर सकते है। साथ ही Facebook, Upwork जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके भी कॉन्टेंट राइटिंग का काम प्राप्त कर सकते है। 

#5. Computer Coaching से

यदि आपको कंप्यूटर का काफी अच्छा ज्ञान है और आप यदि दूसरों को काफी आसानी से व अच्छे से कंप्यूटर सिखा सकते है, तब आप Computer Coaching Centre में दूसरे स्टूडेंट को कंप्यूटर सिखाने का कार्य करके स्टूडेंट लाइफ में अच्छा पैसे कमा सकते हैं। 

कंप्यूटर कोचिंग सेंटर मैं टीचर का जरूरत होता है, यदि आपके आसपास कोई बड़ा कंप्यूटर सिखाने का सेंटर है तब आप वहां जाकर कंप्यूटर सिखाने का प्रस्ताव दे सकते है, आप कंप्यूटर सिखाकर महीने में ₹5000 से ₹15,000 तक कमा सकते हैं परंतु यह आपके सिखाने पर निर्भर करता है।

#6. Photo Editing

यदि आपको प्रोफेशनल तरीके से फोटो एडिटिंग करना आता है तब आप स्टूडेंट लाइफ में पढ़ाई करने के साथ फोटो एडिटिंग का काम करके भी काफी अच्छा पैसे कमा सकते हैं, आप शायद यह नहीं जानते होंगे कि इस फोटो एडिटिंग का मार्केट काफी बड़ा है। 

आज हर कोई अपना फोटो किसी प्रोफेशनल एडिटर से एडिट करवाना चाहता है, और आप इस काम को करके अच्छा पैसे भी कमा सकते है। फोटो एडिटिंग का काम आप कंप्यूटर के साथ चाहे तो मोबाइल से भी कर सकते हैं क्योंकि ऐसे कई मोबाइल से फोटो एडिट करने वाला ऐप हैं जिसके जरिए आप प्रोफेशनल तरीके से फोटो को एडिट कर सकते हैं।

फोटो एडिटिंग का काम आप फेसबुक पेज या फिर आसपास के दोस्तों रिश्तेदारों से प्राप्त कर सकते हैं और सिर्फ यही नहीं बल्कि आप चाहे तो फ्रीलांसिंग साइट जैसे Freelancer, Upwork आदि के जरिए भी प्राप्त कर सकते है। जानकारी के लिए बता दें कि आप फोटो एडिटिंग का काम करके महीने का ₹5,000 से लेकर ₹10,000 तक कमा सकते है। 

#7. Video Editing

Video Editing Karke Mobile Se Paise Kaise Kamaye

सिर्फ फोटो एडिटिंग के जरिए ही नहीं बल्कि या फोटो एडिटिंग के साथ साथ वीडियो एडिटिंग का काम करके भी आप आपके स्टूडेंट लाइफ में पढाई के साथ साथ अच्छा पैसे कमा सकते हैं। यूट्यूबर से लेकर के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तक हर किसी को आज के समय में एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटर का जरूरत होता है। वीडियो एडिटिंग का काम आप आपके पढ़ाई के साथ साथ पार्ट टाइम भी कर सकते है।  

यदि आप प्रोफेशनल तरीके से वीडियो एडिटिंग करना जानते हैं, और आपके पास आपके काम का कुछ सैंपल भी मौजूद है, तब आप बड़े बड़े YouTubers, Social Media Creators को आपके काम का Sample Videos Send करके भी उससे वीडियो एडिटिंग का काम आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। सिर्फ यही नहीं बल्कि आप चाहे तो फ्रीलांसिंग साइट का इस्तेमाल करके भी वीडियो एडिटिंग का काम ले सकते है। 

ध्यान दे – यदि कोई आपसे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए पैसे का Demand करता है, या आपको कोई रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए यदि पैसे मांगता है तो आप कभी भी पैसे ना दे क्यूंकि कोई भी आपको काम देने के लिए आपसे पैसे का Demand नहीं कर सकता है।

#8. Delivery Boy

यदि आप कॉलेज स्टूडेंट है और आपके पास  खुद का बाइक या फिर साइकिल है, तब आप आपके खाली समय में Amazon, Flipkart जैसे Ecom Site का Product Deliver करके या फिर Zomato, Swiggy जैसे Online Food Delivery प्लेटफार्म के लिए Food Delivery Boy का काम कर सकते है। 

Delivery Boy का काम आप आपके Free Time में कर सकते है, यह एक Part Time काम है, आप इस काम से ज्यादा तो नहीं परंतु आपके पढ़ाई का खर्च चला सकते हैं और यह तरीका भी Student Paise Kaise Kamaye का एक अच्छा तरीका है।

#9. Social Media Manager

यदि आप School या College Student है, और आपको Social Media का काफी अच्छा Knowledge है, तब आप Social Media Manager का काम करके अच्छा पैसे स्टूडेंट लाइफ में कमा सकते है। 

Social Media Manager का काम करने के लिए आपको Facebook, Instagram, Snapchat आदि का अच्छा ज्ञान होना जरूरी है, आपके जानकारी के लिए बता दे की Social Media Manager का काम होता है, दूसरे बड़े Social Media Creators के Social Media Profile को Manage करना। 

Social Media Manager को Creators के सभी Photos या फिर Videos को सही से ऑप्टिमाइज़ यानी Caption, Hashtag Add करके पब्लिश करना और सभी Comments का Reply करना होता है। 

आप Social Media Manager का काम करके महीने ₹10,000 से ₹25,000 तक कमा सकते है, परंतु इस काम को करने के लिए आपको सोशल मीडिया का अच्छा ज्ञान होना जरूरी है।

#10. Graphics Design

छोटा बिजनेस हो या फिर बड़ा बिजनेस हर किसी को आज एक ग्राफिक्स डिजाइनर का जरूरत पड़ता ही है, ग्राफिक्स का डिमांड आज के समय में काफी ज्यादा है।

यदि आपको ग्राफिक्स डिजाइन करना आता है तब आप ऑनलाइन फ्रीलांसिंग वेबसाइट के जरिए ग्राफिक डिजाइनिंग का काम लेकर उसे कंप्लीट करके अपने पढ़ाई के साथ साथ काफी अच्छा पैसे कमा सकते हैं।

#11. Facebook Page Sell

यदि आपके पास कोई Facebook Page है, जिस पर 25K से भी ज्यादा Followers है, तब आप Facebook Page को Sell करके भी उससे अच्छा पैसे कमा सकते है।  ऐसे कई सारे Student है, जो पढ़ाई के साथ साथ Facebook Page Sell करके भी स्टूडेंट लाइफ में अच्छा पैसे काम रहे है, और आप भी चाहे तो आपके School या फिर College लाइफ में पढ़ाई के साथ साथ फेसबुक से पैसे कमा सकते है। 

यदि Facebook Page Sell करके Student Online Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में बताएं, तो आपको सबसे पहले Facebook पर किसी अच्छे Niche यानी विषय पर कोई Page Create करना होगा।उसके बाद आपको आपके Facebook Page पर Followers को Increase करना होगा, जब Facebook Page पर Followers Increase हो जायेगा तब आपको आपके Facebook Page को Sell करना होगा।

ध्यान दे – Facebook Page Sell को यदि Sell कैसे करें के बारे में बताएं तो आप FB Page को Facebook Groups के जरिए या फिर अन्य Social Media प्लेटफॉर्म के जरिए भी Sell कर सकते है। 

#12. Photography

यदि आपके पास खुदका कैमरा है, और आपको प्रोफेशनल फोटोग्राफी करना आता है, तब आप स्टूडेंट लाइफ में पढ़ाई के साथ साथ Part Time फोटोग्राफी का काम करके भी अच्छा पैसे कमा सकते है। आज Wedding Party हो या Birthday Party सभी को एक अच्छे Photographer की जरुरत होता है, और यदि आपको Photography करना आता है तो आप Photography का काम करके पैसे कमा सकते है। 

ध्यान दे – Photography का काम प्राप्त करने के लिए आप Facebook, Instagram जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते है। इसी के साथ आप आपके Family Members, Friends को भी फोटोग्राफी के काम के बारे में बता सकते है। क्यूंकि उनके जरिए भी आप फोटोग्राफी का काम प्राप्त कर सकते है।

#13. Call Center 

ऐसे कई Call Center है, जहां पर आप Part Time या फिर आपके सुविधा के अनुसार समय में Call Center में काम करके पैसे कमा सकते है, यदि आप School या फिर College में पढ़ते है और आपका Age 18+ साल से अधिक है, तब आप किसी अच्छे Call Center में नौकरी करके Student Life में पैसे कमा सकते है। 

  • कॉल सेंटर में आप काफी आसानी से काम प्राप्त कर सकते है। 
  • कॉल सेंटर में काम प्राप्त करने के लिए आपको आपके पास के किसी Call Center कंपनी में आपके CV को लेकर जाना होगा। और यदि वहां Vacancy उपलब्ध होगा तो आपको आसानी से काम मिल जाएगा। 
  • आपको बता दे कि किसी Call Center में काम प्राप्त करने के लिए आपका Communication Skills काफी अच्छा होना जरूरी है। 
  • Call Center में किसी कंपनी के Calls को रिसीव करके उनके समस्या का समाधान करना होता है। जो कि आप काम को Join करने के बाद समय से साथ साथ सिख जाएंगे। 
  • Call Center में आप चाहे तो Part Time भी काम कर सकते है। बता दे कि इस काम से आप ₹8,000 से ₹18,000 तक कमाई कर सकते है। 

ध्यान दे – किसी भी Call Center में काम करने से पहले उस Call Center के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करें उसके बाद ही काम करें। क्यूंकि इस काम में काफी Fraud भी होता है, इस कारण Call Center के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करना भी काफी ज्यादा जरुरी है।

#14. Website Design

स्कूल, कॉलेज से लेकर ऑफिस तक हर किसी को आज के समय में वेबसाइट की जरूरत है, यदि आपको वेबसाइट डिजाइन करना आता है और आप किसी भी तरह के वेबसाइट का डिजाइन कर सकते हैं तब आप स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ वेबसाइट डिजाइन का काम करके भी स्टूडेंट लाइफ में थोड़ा बहुत पैसे कमा सकते हैं। 

यदि आप वेबसाइट डेवलपमेंट नहीं जानते तो आप वेबसाइट डेवलपमेंट सीख सकते हैं और क्योंकि इस फील्ड में डिमांड काफी ज्यादा है इसलिए आप इस फील्ड से काफी अच्छा पैसे भी कमा सकते हैं। आप विश्वास नहीं करेंगे ऐसे कई सारे स्टूडेंट है जो वेबसाइट बनाकर पढ़ाई करने के साथ-साथ काफी अच्छा पैसे कमा रहे हैं आप भी चाहे तो कमा सकते हैं। 

ध्यान दे - आप वेबसाइट डेवलपमेंट का काम सोशल मीडिया जैसे Facebook, Instagram आदि के साथ साथ फ्रीलांसिंग वेबसाइट से भी ढूंढ सकते है, और यहां तक कि आप चाहे तो आपके आस पास के ऑफिस से भी बात कर सकते है। 

#15. Ebook लिखकर

यदि आपको लिखना पसंद है, और आपने कोई स्टोरी या फिर किसी जानकारी के ऊपर कोई Ebook लिखा है, या फिर आपके अंदर कोई ऐसा Skill है।

जिसे आप लोगों तक आपने लेख के जरिए पहुंचना चाहते है तब आप Ebook लिखकर उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या फिर एडवरटाइजमेंट के जरिए Sell करके उससे स्टूडेंट लाइफ में अच्छा पैसे कमा सकते है। 

#16. Sell Class Notes

यदि आप स्कूल या कॉलेज के स्टूडेंट है, और आप Class Note काफी अच्छे से लिखते है। तो आप पढ़ाई के साथ साथ Class Notes बेचकर भी पैसे कमा सकते है। आप आपके Class Notes को अन्य स्टूडेंट को खुद से या फिर ऑनलाइन किसी Notes Selling वेबसाइट के जरिए आसानी से बेच सकते है। Class Notes Selling के बारे में बताएं तो Class Notes Selling एक अच्छा तरीका है, जिसके जरिए आप Student Life में पढ़ाई करने के साथ साथ Class Notes Sell करके काफी अच्छा पैसे कमा सकते है।

#17. Digital Marketing

डिजिटल मार्केटिंग भी आज बहुत ही लोकप्रिय Career है। डिजिटल मार्केटिंग से आप आपके स्टूडेंट लाइफ में काफी अच्छा पैसे कमा सकते है। डिजिटल मार्केटिंग के बारे में यदि आप नहीं जानते तो बता दे की इसमें आपको मार्केटिंग के जरिए किसी भी प्रोडक्ट को या किसी डिजिटल सर्विसेज को बेचना होता है।

आप डिजिटल मार्केटिंग के जरिए अच्छा पैसे कमा सकते है। डिजिटल मार्केटिंग में आपको सोशल मीडिया, यूट्यूब और Google Ads के मदद से किसी प्रोडक्ट या सर्विसेज की मार्केटिंग करना होता है। आप डिजिटल मार्केटिंग को YouTube Videos, Digital Marketing Classes के मदद से आसानी से सिख सकते है।

#18. Data Entry

यदि आपको कंप्यूटर चलाना आता है, और साथ ही आपका टाइपिंग स्पीड भी काफी अच्छा है तो आप स्टूडेंट लाइफ में पढ़ाई के साथ साथ टाइपिंग का काम करके भी अच्छा पैसे कमा सकते है। Data Entry Jobs में आपको कई तरह के Data दिया जाता है। जिस Data को सही से से टाइप करना होता है। Data Entry का काम ढूंढने के लिए Fiverr, Freelancer जैसे फ्रीलांसिंग साइट का मदद ले सकते है।

अब यदि Data Entry Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में बताएं, तो Data Entry के काम में कई तरह के डाटा को किसी Accounting Software जैसे Excel, Google Sheet में Arrange करके रखना पढ़ता है। यदि आपका टाइपिंग स्पीड अच्छा है साथ ही आपको अकाउंटिंग के ऊपर अच्छा ज्ञान है। तो आप पढाई के साथ साथ डाटा एंट्री का काम करके हर महीने ₹12,000 से ज्यादा की कमाई कर सकते है।

ध्यान दें – इस काम में बहुत धोखाधड़ी भी होता है, इसलिए किसी भी काम को लेने से पहले कंपनी या फिर उस काम देने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी एकत्रित कर ले उसके बाद ही उस काम को करें।

स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने के फायदे  

  • यदि आप स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाते है, तो आप काफी कम Age में Financially Independent हो सकते है। साथ ही आप काफी अच्छा Savings भी कर सकते है।
  • आप यदि स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाते है तो आपको पैसे का महत्व अच्छे से समझना आ जाता है। 
  • यदि आपके घर का आर्थिक स्थिति सही नहीं है तब आप स्टूडेंट लाइफ में पढ़ाई करके आपके पढ़ाई का खर्च खुद उठा सकते हैं। और आपके परिबार को काफी मदद भी कर सकते है।

सिर्फ यही नहीं बल्कि इसी के साथ स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने के और भी कई सारे फायदे है, परंतु स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने से पढ़ाई में असर पड़ सकता है। इसीलिए समय को सही से बैलेंस करना भी सीखना होगा, क्यूंकि तभी जाकर ही आप पैसे कमाने के साथ साथ पढ़ाई को भी अच्छे से कर पाएंगे। 

स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए (F.A.Qs)

Q1. क्या स्टूडेंट सच में पैसे कमा सकते है?

हां बिल्कुल, यदि आप स्कूल या कॉलेज स्टूडेंट है और आप पढ़ाई के साथ-साथ पैसे कमाना चाहते हैं तब आप बिल्कुल स्टूडेंट हो कर भी पैसे कमा सकते हैं।

Q2. स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?

यदि आप एक स्टूडेंट हैं तो आप कई तरीके से पढ़ाई के साथ-साथ पैसे कमा सकते हैं, जैसे खुदका YouTube Channel शुरू करके, Content Writing करके, Photo Editing, Video Editing आदि।

Q3. स्टूडेंट ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं? 

आप यदि स्टूडेंट है और आप ऑनलाइन स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो आप YouTube Channel बनाकर, Blogs के लिए Content Writing करके और यहां तक कि ऑनलाइन दूसरो के लिए Photo Video Editing का काम करके भी ऑनलाइन स्टूडेंट हो कर पैसे कमा सकते है।

Q4. स्टूडेंट कितने पैसे कमा सकते है?

स्टूडेंट कितना पैसे कमा सकते हैं यह काम करने पर निर्भर करता है, आप जैसा काम करेंगे आप उतना ही पैसे स्टूडेंट लाइफ में कमा सकते हैं।

Q5. भारत में पढ़ाई करते हुए एक छात्र पैसे कैसे कमा सकता है?

भारत में पढ़ाई करते हुए एक छात्र कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं, यदि आपको पढ़ाई अच्छा लगता है तो आप ट्यूशन पढ़ाकर दूसरों को कंप्यूटर सिखाकर और उसी के साथ आप चाहे तो यूट्यूब चैनल पर वीडियोस बना कर, Blogs के लिए पोस्ट लिखकर पैसे कमा सकते हैं।

Q6. बिना लैपटॉप के पैसे कैसे कमाए?

एक छात्र बिना लैपटॉप के ऑनलाइन मोबाइल का इस्तेमाल करके कई तरीके से स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमा सकते हैं।

Q7. मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

यदि आप एक स्टूडेंट है, और आप आपके मोबाइल से स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप मोबाइल से Content Writing, Social Media, YouTube आदि के जरिए पैसे कमा सकते है।

Q8. पढ़ाई के साथ साथ पैसे कैसे कमाए?

यदि आप एक स्टूडेंट है और आप आपके पढ़ाई के साथ-साथ पैसे कमाना चाहते हैं तो आप आपकी पढ़ाई के साथ-साथ कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग करके या फिर यूट्यूब पर चैनल बनाकर हर महीने काफी अच्छा पैसे कमा सकते हैं।

Q9. 12वीं के बाद पैसे कैसे कमाए?

12वीं के बाद पैसे कैसे कमाएं के तरीके के बारे में बताएं तो आप कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं, एक आप ट्यूशन पढ़कर पैसे कमा सकते है दूसरा आप आपके मोबाइल का इस्तेमाल करके कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग, ब्लॉगिंग, यूट्यूब चैनल शुरू करके भी पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष –

यदि आप एक कॉलेज या फिर स्कूल स्टूडेंट है और आप पढ़ाई करने के साथ साथ Student पैसे कैसे कमाएं के तरीके के बारे में जानना चाहते है, तो उम्मीद करता हूं कि आप इस स्टूडेंट पढाई के साथ साथ पैसे कैसे कमाए पोस्ट को पढ़कर Student लाइफ में पैसे कमाने के तरीके के बारे में जान गए होंगे। 

इस पोस्ट पर हमने Student Paise Kaise Kamaye के जितने भी तरीके के बारे में बताएं है। उन पर यदि आप अच्छे से काम करते है, तब आप स्टूडेंट लाइफ में पढ़ाई के साथ साथ अच्छा पैसे कमा सकते है, यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई प्रश्न है, तब आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

यह पोस्ट भी पढ़े –

Leave a Comment