Content Writing Se Paise Kaise Kamaye (हर महीने ₹25,000+)

Share This Post:

कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए – क्या आप जानते है, ऐसे कई लोग है जो हर महीने लिखकर पैसे कमाते है। और जानकारी के लिए बता दूं कि में भी मेरे 12th Class से Content Writing के जरिए हर महीने पैसे कमा रहा हूं, और आप भी चाहे तो Content Writing से हर महीने काफी अच्छा पैसे कमा सकते है। 

Content Writing एक ऐसा Skill है। जिसे यदि आप अच्छे से सिख लेते है, तो हर महीने अच्छा कमाई कर सकते है। लेकिन इसके लिए Content Writing Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में जानना जरूरी है। क्यूंकि तभी जाकर ही आप कंटेंट राइटिंग से घर बैठे पैसे कमा सकते है। चलिए कंटेंट राइटिंग क्या है और कंटेंट राइटिंग से घर बैठे पैसे कैसे कमाए के सभी तरीके के बारे में जानते है।

कंटेंट राइटिंग क्या है

Content Writing Se Paise Kaise Kamaye

कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानने से पहले कंटेंट राइटिंग क्या है इसके बारे में जानना काफी जरूरी है। आप अभी जो यह पोस्ट पढ़ रहे है, यह भी एक कंटेंट है। आसान भाषा में समझे तो कंटेंट राइटिंग एक तरह का लेख होता है, यह न्यूज राइटिंग भी हो सकता है या फिर किसी टॉपिक पर डिटेल्ड में पोस्ट ही क्यों ना हो। कंटेंट राइटिंग में हमें किसी भी विशेष विषय पर पोस्ट या फिर लेख लिखना होता है। 

कंटेंट राइटिंग के प्रकार

जो व्यक्ति पोस्ट लिखता है, उसे कंटेंट राइटर कहां जाता है। और अब यदि कंटेंट राइटिंग कितने प्रकार के होते है की बात करें, तो कंटेंट राइटिंग कई प्रकार के होते है। जैसे न्यूज राइटिंग, ब्लॉग राइटिंग, कॉपीराइटिंग आदि। यदि आपको न्यूज़ पोस्ट में दिलचस्पी है, और आप न्यूज पोस्ट लिख सकते है। तो आप चाहे तो न्यूज राइटर का काम कर सकते है, और वहीं यदि आप किसी भी विशेष विषय पर डिटेल्ड में ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है, तो आप चाहे तो ब्लॉग पोस्ट राइटर के तौर पर भी काम कर सकते है। 

कंटेंट राइटिंग का डिमांड 

AI के आने के बाद कंटेंट राइटर की डिमांड कम तो हुआ है, लेकिन यदि आप Detailed में पोस्ट लिख सकते है वह भी प्रॉपर रिसर्च के साथ तो आप कंटेंट राइटिंग का काम प्राप्त कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपके पास लिखने का अच्छा ज्ञान होने के साथ साथ SEO क्या होता है और News Writing कैसे लिखा जाता है, इसका ज्ञान होना जरूरी है। आपको जानकारी के लिए बता दे कि कंटेंट राइटिंग का डिमांड अभी भी काफी अच्छा है, बस आज के समय आपको थोड़ा Advanced तरीके से काम करना होगा। 

कंटेंट राइटर बनने के लिए ज़रूरी स्किल्स

यदि आप एक प्रोफेशनल कंटेंट राइटर बनना चाहते है, तो Good Writing Skills और साथ ही बिना किसी Grammatical Errors के लिखने के ऊपर काम करना होगा। साथ ही आप जिस भाषा में कंटेंट राइटिंग करेंगे आपको उस भाषा के ऊपर भी काम करना होगा। यदि आप न्यूज राइटर बनना चाहते है, तो आपको न्यूज राइटिंग फॉर्मेट को सीखना होगा। और आप यदि एक ब्लॉग पोस्ट राइटर बनना चाहते है, तो Writing Skills के साथ साथ SEO और Keywords Research जैसे Skills पर भी आपको काम करना होगा। 

Content Writing Se Paise Kaise Kamaye

कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए

यदि आप स्टूडेंट, हाउस वाइफ या फिर ऑफिस में काम करते है। या आपके पास यदि कोई काम नहीं है और आप यदि घर बैठे पैसे कमाना चाहते है, तो आप कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते है। कंटेंट राइटिंग बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए का एक अच्छा तरीका है। 

और आप कंटेंट राइटिंग से ऑनलाइन काफी आसानी से कमाई भी कर सकते है। आपके उम्मीद को बढ़ाने के लिए बता दूं कि में क्लास 12 से कंटेंट राइटिंग के जरिए ऑनलाइन काफी अच्छा कमाई कर रहा हूं, आप भी चाहे तो कंटेंट राइटिंग से कमाई कर सकते है। 

कंटेंट राइटिंग से आप कमाई कई तरीके से कर सकते है, एक चाहे तो खुदका ब्लॉग शुरू करके उससे कंटेंट राइटिंग से पैसे कमा सकते है, दूसरा चाहे तो किसी टॉप ब्लॉग पर काम करके भी पैसे कमा सकते है। तो चलिए Content Writing Se Paise Kaise Kamaye के सभी तरीके के बारे में अच्छे से जानते है – 

#1. News Writing 

क्या आप लिखकर पैसे कमाना चाहते है। और आपको यदि लिखना काफी अच्छा लगता है, और आप यदि किसी भी न्यूज टॉपिक के ऊपर अच्छे से न्यूज पोस्ट लिख सकते है।

तो आप न्यूज राइटर के तौर पर काम करके उससे हर महीने ₹15,000 से ज्यादा की कमाई कर सकते है। न्यूज कंटेंट राइटर का काम चाहे तो पार्ट टाइम भी पढ़ाई करने के साथ साथ कर सकते है। 

  • न्यूज राइटिंग का काम आप हिंदी या फिर इंग्लिश दोनों ही भाषा में कर सकते है। 
  • न्यूज राइटिंग का काम प्राप्त करने के लिए आपको न्यूज के ऊपर रुचि होना काफी जरूरी है, इसी के साथ आपके अंदर लिखने का भी अच्छा Skill होना जरूरी है। 
  •  न्यूज राइटिंग का काम प्राप्त करने के लिए आप बड़े बड़े News ब्लॉग साथ ही लोकल न्यूज ब्लॉग को ईमेल कर सकते है। 
  • न्यूज ब्लॉग को ईमेल करने के साथ साथ आप चाहे तो LinkedIn, Facebook, Naukri आदि जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए भी न्यूज कंटेंट राइटिंग का काम प्राप्त कर सकते है। 

यदि आप एक प्रोफेशनल न्यूज राइटर के तौर पर काम करना चाहते है, और बड़े बड़े न्यूज चैनलों के साथ काम करना चाहते है। तो आप 12वीं पास करने के बाद BAJMC (Bachelors Of Journalism & Mass communication) कर सकते है, जिससे आप Journalism साथ ही Mass Communication के बारे में अच्छे से सिख सकते है। क्यूंकि BAJMC आपको एक अच्छा रिपोर्टर बनने में मदद करेगा। 

#2. Blog Post Writing 

यदि आप लिखकर पैसे कैसे कमाए के तरीके के बारे में जानना चाहते है, तो आप ब्लॉग पोस्ट लिखकर भी पैसे कमा सकते है। अभी आप यह जो कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए पोस्ट पढ़ रहे है, यह भी एक ब्लॉग पोस्ट ही है। ब्लॉग पोस्ट की बात करें, तो इसमें आपको किसी टॉपिक पर एक डिटेल्ड SEO Friendly पोस्ट लिखना होता है, जो Google सर्च के लिए लिखा जाता है। 

ब्लॉग पोस्ट राइटिंग आप किसी भी भाषा जैसे इंग्लिश, हिंदी, बंगाली, मराठी, पंजाबी आदि भाषा में भी लिख सकते है, और ब्लॉग पोस्ट लिखकर घर बैठे हर महीने काफी अच्छा कमाई भी ऑनलाइन कर सकते है। आप एक ब्लॉग पोस्ट से लगभग ₹200 से ₹500 तक की कमाई कर सकते है, इसके अलावा चाहे तो किसी टॉप साइट पर कॉन्टेंट राइटिंग करके महीने में ₹10 से ₹15 हजार या उससे ज्यादा की कमाई कर सकते है। 

ब्लॉग पोस्ट राइटिंग में आपको अच्छा लिखने के साथ साथ SEO यानि Search Engine Optimization के ऊपर भी ज्ञान होना काफी जरूरी है। क्यूंकि ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च पर Rank करवाना के उद्देश्य से लिखा जाता है, आप SEO को YouTube के जरिए या ब्लॉग पोस्ट के जरिए आसानी से सिख सकते है। और अब यदि ब्लॉग पोस्ट राइटिंग का काम कैसे प्राप्त करें की बात करें, तो बड़े बड़े ब्लॉग साइट को ई-मेल करके या फिर फेसबुक ग्रुप/पोस्ट LinkedIn आदि के जरिए भी काफी आसानी से प्राप्त कर सकते है।

यहां ध्यान दे – यदि आप Blog Post लिखकर पैसे कमाना चाहते है, तो आपको ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छे से सीखना होगा। इसी के साथ आपको SEO, Keyword Research जैसे Skills को भी अच्छे से सीखना होगा। क्यूंकि तभी जाकर ही आप ब्लॉग पोस्ट लिखना का काम प्राप्त कर पाएंगे।  

#3. Script Writing 

क्या आप YouTube Video, Instagram Reels या फिर कोई भी Ads Video के लिए Attractive और Engaging Video Script लिख सकते है। तो आप चाहे तो Script Writing करके भी हर महीने ₹15,000 या फिर उससे भी ज्यादा की कमाई काफी आसानी से कर सकते है। आपको बता दे कि वीडियो स्क्रिप्ट आप किसी भी भाषा में लिख सकते है। और आप यदि काफी अच्छा स्टोरीज लिख सकते है।

तो आप किसी Web Series के लिए भी चाहे तो Script लिख सकते है। बता दे कि ऐसे कई लोग है, जो Web Series के लिए Script लिख कर हर महीने लाखों से भी ज्यादा की कमाई कर रहे है। आप भी YouTube Video या किसी Web Series के लिए यदि कोई स्क्रिप्ट लिख सकते है, तो Linkedin के जरिए या खुद से भी YouTubers को Emails के जरिए Contact करके स्क्रिप्ट राइटिंग का काम प्राप्त कर सकते है। 

#4. Ad Copywriting

आप किसी भी Advertisement में जो Eye Catchy Headlines पढ़ते है। उस हेडलाइन को जो लिखते है, उसे Ad Copywriter कहां जाता है। आप यदि किसी भी प्रोडक्ट के विज्ञापन के लिए Catchy Headlines लिख सकते है, तो आप Ad Copywriting करके भी लाखों से भी ज्यादा की कमाई कर सकते है। आप Fiverr, Upwork, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि के जरिए Ad Copywriting का काम ढूंढ सकते है। 

तो यह थे कंटेंट राइटिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के कुछ तरीके जिसके जरिए आप लिखकर हर महीने ₹10,000 से भी ज्यादा की कमाई कर सकते है। तो यदि आप एक स्टूडेंट, हाउसवाइफ या फिर पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते है, तो कंटेंट राइटिंग के जरिए आप कमाई करना शुरू कर सकते है।

आप सभी को बता दे कि कंटेंट राइटिंग कोई Rocket Science नहीं है, यदि आप किसी भी टॉपिक पर अच्छे से पोस्ट लिख सकते है। तो कंटेंट राइटिंग से हर महीने काफी अच्छा कमाई कर सकते है। 

#) Data Entry Se Paise Kaise Kamaye
#) Free Me Paise Kamane Wala App

कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए (F.A.Qs)

Q1. कंटेंट राइटिंग से क्या सच में पैसे कमा सकते है?

जी हां आप कंटेंट राइटिंग के जरिए सच में पैसे कमा सकते है, और कंटेंट राइटिंग ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए का एक बहुत ही अच्छा और Trusted तरीका है, जिसके जरिए घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। आप सभी को बता दूं कि में खुद भी कंटेंट राइटिंग के जरिए पैसे कमाता हूं, और आप भी चाहे तो कंटेंट राइटिंग के जरिए हर महीने पैसे कमा सकते है। 

Q2. कंटेंट राइटिंग से कितना पैसे कमा सकते है? 

कंटेंट राइटिंग से आप कितना पैसे कमा सकते है, यह आपके काम और आप किस तरह का कंटेंट राइटिंग कर रहे है, वह भी किस भाषा में इसके ऊपर निर्भर करता है। मेरे Experience के अनुसार एक शुरुआती कंटेंट राइटर महीने में ₹5000 से ज्यादा की कमाई आसानी से कर सकता है। और वहीं यदि न्यूज राइटिंग का काम करते है, तो आप हर महीने ₹15 हजार से ज्यादा की कमाई काफी आसानी से कर सकते है। 

Q3. Content Writing का काम कैसे ढूंढे?

यदि आपको अच्छे से Content Writing करना आता है, और आप यदि कंटेंट राइटिंग के लिए कोई काम ढूंढ रहे है। तो आप LinkedIn, Facebook के साथ Fiverr, Upwork जैसे Freelancing Website का भी मदद ले सकते है। इसके अलावा आप चाहे तो किसी भी बड़े ब्लॉग साइट के Admin को ईमेल करके भी कंटेंट राइटिंग का काम प्राप्त कर सकते है।

Q4. क्या हम हिंदी कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा सकते है?

आप सिर्फ English Content Writing ही नहीं बल्कि Regional Language जैसे हिन्दी, बंगाली, मराठी, पंजाबी, गुजराती, उर्दू आदि जैसे भाषा में भी कंटेंट राइटिंग करके अच्छा पैसे कमा सकते है।

निष्कर्ष –

तो यह थे Content Writing Se Paise Kaise Kamaye के कुछ बेस्ट तरीके, जिसके जरिए आप आपके मोबाइल से या आपके लैपटॉप से लिखकर हर महीने अच्छा कमाई कर सकते है। आप Content Writing से चाहे तो Part Time या फिर Full Time काम करके भी अच्छा कमाई कर सकते है। यदि आप हाउस वाइफ या एक स्टूडेंट है, तो कंटेंट राइटिंग से आप हर महीने काफी अच्छा कमाई कर सकते है। और यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।

यह पोस्ट भी पढ़े –
#) Moj App Se Paise Kaise Kamaye
#) Josh App Se Paise Kaise Kamaye
#) Real Paise Kamane Wala App

Leave a Comment