Flipkart Se Paise Kaise Kamaye – आज के समय में जब हर कोई फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे है, वहीं आप चाहे तो Flipkart से कमाई करना भी शुरू कर सकते है। लाखों लोग Flipkart से घर बैठे अच्छी इनकम कर रहे हैं। और खास बात यह है कि इसके लिए बड़े निवेश की ज़रूरत भी नहीं होती।
अगर आप फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए के तरीके के बारे में जानना चाहते है, तो यह पोस्ट आप के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है। इस पोस्ट पर हम Flipkart से घर बैठे पैसे कैसे कमाए के सभी ट्रस्टेड और साथ ही प्रैक्टिकल तरीके के बारे में बताएंगे, जो फ्लिपकार्ट से कमाई करने में आपको मदद करेगा।
यह भी पढ़ें –
#) Data Entry Se Paise Kaise Kamaye
#) Google Se Paise Kaise Kamaye
Flipkart क्या है
फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए के तरीके के बारे में जानने से पहले फ्लिपकार्ट क्या है। इसके बारे में जानना जरुरी है। फ्लिपकार्ट एक लोकप्रिय शॉपिंग साइट है, जहाँ आप घर बैठे मोबाइल, कपड़े, जूते साथ ही रोज़मर्रा की चीजें खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट को साल 2007 में शुरू किया गया था, और आज यह भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक है। फ्लिपकार्ट पर अच्छे डिस्काउंट के साथ दमदार ऑफर्स भी देखने को मिलता है। इसी के साथ आप चाहे तो Flipkart के जरिए आसानी से अच्छा पैसे भी कमा सकते है।
Flipkart Se Paise Kaise Kamaye
क्याा आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के लिए कोई बेस्ट तरीका ढूंढ रहे है, तो आप Flipkart का इस्तेमाल कर सकते है। जी हाँ आप सही पढ़ रहे है, आप चाहे तो फ्लिपकार्ट के मदद से अच्छा कमाई भी कर सकते है। लेकिन इसके लिए फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानना जरुरी है। तो अब यदि फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाएं के सभी उपयोगी तरीके के बारे में बताएं तो वह है –
1. Flipkart Affiliate Program

Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है, जिसके जरिए आप बिना प्रोडक्ट खरीदे भी कमाई कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट का एफिलिएट प्रोग्राम भारत में सबसे पॉपुलर है, और इसे हजारों YouTuber, सोशल मीडिय Creators इस्तेमाल करते हैं। इसमें आपको Affiliate Link से किसी भी Product को बेचना होता है। जब कोई व्यक्ति आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदते है, तो Sell के बदले Commission प्राप्त होता है।
- Flipkart Affiliate Program के जरिए Flipkart से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Flipkart Affiliate Account बनाना होगा। जिसे आप आसानी से कुछ जानकारी को दर्ज करके बना सकते है।
- Flipkart Affiliate Account बनाने के बाद आपको Approval के लिए थोड़ा इंतेज़ार करना होगा। और Approval मिलने के बाद आप किसी भी प्रोडक्ट की Affiliate Link आसानी से बना सकते हैं।
- अब जिस प्रोडक्ट को आप Sell करके अच्छा Commission कमाना चाहते है। उस प्रोडक्ट का Affiliate Link बनाकर उस Affiliate Link को ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम या आपके टेलीग्राम ग्रुप/चैनल पर शेयर करके उस प्रोडक्ट को बेचने का कोशिश कर सकते है।
- जैसे ही कोई व्यक्ति आपके Affiliate Link से कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपको उस Sell के बदले फ्लिपकार्ट से एक छोटा सा Commission प्राप्त होता है।
हमें Flipkart Affiliate Program पर Electronics, Mobiles Products पर 2% से लेकर के 5% तक का Commission देखने को मिलता है। और वहीं Fashion, Home Decor और Accessories Products पर हमें 10% से लेकर के 20% तक का Commission देखने को मिल जाता है।
अगर आपके पास अच्छा Audience Base है, तो Flipkart Affiliate Program आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। क्यूंकि एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए आप आसानी से बिना पैसे के पैसे कमा सकते है।
2. Flipkart Seller बनकर

यदि आप कोई दुकान या फिर कोई प्रोडक्ट बेचने का छोटा सा Business शुरू करने के बारे में सोच रहे है, तो आप Flipkart Seller बनकर भी Flipkart के मदद से घर बैठे हर महीने काफी अच्छा कमाई कर सकते है। Flipkart पर हर दिन लाखों लोग शॉपिंग करते हैं, इसलिए आपके प्रोडक्ट्स पर अच्छा Reach आने का Chance बढ़ जाता है, जो आपको नए ग्राहकों तक पहुँचने में काफी मदद करता है।
अब Flipkart Seller क्या होता है के बारे में यदि बात करें। तो Flipkart Seller वह होता है, जो अपने किसी प्रोडक्ट्स को Flipkart प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से बेचता है। मतलब अगर आपके पास कोई अच्छा प्रोडक्ट है, जैसे कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, किताबें या फिर कोई भी सामान, तो आप आपके उन सभी Products को Flipkart पर लिस्ट करके पूरे भारत के ग्राहकों को बेच सकते हैं और अच्छा कमाई कर सकते है।
- Flipkart Seller बनने के लिए आपको सबसे पहले Flipkart Seller Hub पर जाना होगा। Flipkart Seller Hub पर जाने के बाद आपको जरुरी जानकारी को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- लेकिन ध्यान रहे Flipkart Seller बनने के लिए आपके पास GST नंबर, बैंक अकाउंट साथ ही सभी जरुरी KYC डॉक्यूमेंट्स का होना ज़रूरी है। क्यूंकि तभी जाकर Flipkart Seller बन पाएंगे।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद Product Listing करना होगा। Product Listing करते वक़्त ध्यान रखें कि प्रोडक्ट फोटो साफ़ साथ ही Description डिटेल्ड हो, ताकि कस्टमर को प्रोडक्ट समझने में आसानी हो।
- जब फ्लिपकार्ट से ऑर्डर आता है, तब Flipkart ही आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुँचाने में मदद करता है। और आप Flipkart पर आपके Product को बेचने के लिए Ads भी Run कर सकते है।
Flipkart Seller बनने के कई फायदे है, इसमें Zero Marketing Cost यानि मार्केटिंग के लिए आप चाहे तो इन्वेस्टमेंट नहीं भी कर सकते है, क्योंकि Flipkart खुद आपके प्रोडक्ट का Promotion करता है। अगर आपके पास कोई यूनिक प्रोडक्ट है, या फिर आप होलसेल में सामान बेचते है, तो Flipkart Seller बनकर घर बैठे अच्छा कमाई कर सकते है। और चाहे तो खुदसे भी प्रोडक्ट का Ads Run कर सकते है।
3. Flipkart Jobs

Flipkart पर आप सिर्फ एक Seller बनकर या फिर Affiliate Marketing के जरिए ही नहीं, बल्कि इसी के साथ आप फ्लिपकार्ट कंपनी पर Job करके भी Flipkart से काफी अच्छा कमाई कर सकते है। आप Flipkart कंपनी पर Work From Office के साथ साथ चाहे तो Work From Home Jobs Role में भी काम कर सकते है। यदि आपने BTech या BCA कर रखा है, और आप Coding में रुचि रखते है।
और आपके अंदर Coding का अच्छा ज्ञान है, तो आप Developer या IT Department से जुड़े Role में Apply कर सकते है। और यदि BA या Bcom बैकग्राउंड से है, तो Supply Chain, Marketing, Product Listing, Accounting आदि जैसे Role के लिए आवेदन कर सकते है। और यदि 10th या 12th पास है, तो Delivery, Customer Support, Chat Support आदि जैसे Roles के लिए आवेदन कर सकते है।
फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए (F.A.Qs)
#1. क्या Flipkart से सच में पैसे कमा सकते है?
हाँ, बिल्कुल। Flipkart एक बहुत ही लोकप्रिय साथ ही Trusted ई-कॉमर्स वेबसाइट है। और इसके Affiliate Program, Seller Account, Shopsy, Referral Program और साथ ही Work From Home Jobs के जरिए फ्लिपकार्ट से अच्छा पैसे कमा सकते है।
#2. Flipkart Affiliate Program से कितनी कमाई हो सकती है?
फ्लिपकार्ट एफिलिएट से कितनी कमाई हो सकती है, यह आपकी Audience और Promotion Strategy पर निर्भर करता है। कुछ लोग फ्लिपकार्ट एफिलिएट से हर महीने ₹5,000 से लेकर 10,000 कमाते है। वहीं कुछ लोग फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए हर महीने ₹50,000 से ₹1 लाख+ भी कमा लेते हैं।
#3. Flipkart Seller बनने के लिए क्या चाहिए?
Flipkart Seller बनने के लिए आपके पास GST Number, PAN Card, Bank Account और साथ ही एक अच्छा प्रोडक्ट होना चाहिए। Flipkart Seller Hub पर Free Registration किया जा सकता है।
निष्कर्ष –
क्या आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, तो Flipkart का इस्तेमाल करके हर महीने अच्छा कमाई कर सकते है। क्यूंकि Flipkart भारत का सबसे लोकप्रिय ई-कॉमर्स साइट है, इस कारण इस प्लेटफॉर्म के ऊपर Trust कर सकते है। Flipkart Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में यदि आप नहीं जानते थे।
तो उम्मीद करता हूं, की इस फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए पोस्ट को पढ़ने के बाद फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के तरीके के बारे जान गए होंगे। और हां फ्लिपकार्ट पर चाहे तो बिना इन्वेस्ट किए भी एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए हर महीने अच्छा कमाई कर सकते है। यदि इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है, तो नीचे कमेंट करें।
💸 यह पोस्ट भी जरूर पढ़े –
#) Free Fire Se Paise Kaise Kamaye
#) Moj App Se Paise Kaise Kamaye
#) Josh App Se Paise Kaise Kamaye