Car Loan Kaise Le – Car Loan पर कैसे ले (संपूर्ण जानकारी)

Car Loan Kaise Le –  आज के समय में महंगाई बहुत बढ़ गया है, इस वजह से कोई आम व्यक्ति गाड़ी खरीदने के बारे में नहीं सोचता है परंतु यदि आप Car खरीदना चाहते हैं वह भी Loan लेकर तब आज का यह पोस्ट आपके लिए है।

ज्यादातर लोग सोचते हैं कि Car को Loan पर खरीदना बहुत ही ज्यादा मुश्किल का काम है परंतु ऐसा बिल्कुल नहीं है आज के समय में कोई भी आम व्यक्ति आसानी से Loan या फिर EMI के मदद से Car खरीद सकते हैं।

Car Loan Kaise Le - Car Loan Par Kaise Le (कार लोन कैसे ले)

यदि आप Car Loan Kaise Le या फिर Car Loan Par Kaise Le के सम्पूर्ण तरीके के बारे में विस्तार में जानना चाहते हैं तो आज का यह कार लोन कैसे ले ब्लॉग पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाला है। 

यह ब्लॉग पोस्ट भी पड़े –


Car Loan क्या है 

Car Loan के बारे में जानने से पहले आपको Car Loan Kya Hai के बारे में अच्छे से जानना काफी जरूरी है, जो कंपनियां हम लोगों को नया या पुराना Car खरीदने के लिए कर्ज देता है, उसे ही आसान और सरल भाषा में Car Loan कहा जाता है। कर्ज में कार देने वाली कंपनियां हर व्यक्ति को नया और पुराना दोनों ही कार में कर्ज देता है।

जो Bank या फिर Loan Company हम लोगों को Car कर्ज़ यानी Loan पर देता है, वह New Car के ऊपर 9% से लेकर 18% तक का इंटरेस्ट चार्ज करता है और पुराने Car के ऊपर 13% से लेकर 15% के बीच रहता है। बैंक के साथ कार फाइनेंस कंपनियां भी हम लोगों को कार कर्ज पर देता है।

ध्यान दे – हमने जो Loan Interest चार्ज के बारे मैं बताए हैं वह थोड़ा बहुत ऊपर नीचे भी हो सकता है क्योंकि यह बैंक के ऊपर निर्भर करता है। तो चलिए Car Loan Par Kaise Le (Car Loan कैसे ले) के बारे में अच्छे से जानते है।  

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े –


Car Loan कौन ले सकता है

यदि आपका Age यानी उम्र 18 साल या फिर 18 साल से अधिक है तभी आप Car Loan ले सकते हैं और उसी के साथ आपके पास एक नौकरी या खुद का व्यापार होना जरूरी है क्योंकि तभी जाकर आपका कार लोन अप्रूव होगा। अगर आपका सालाना इनकम ₹3 लाख से अधिक है तब आपको कर लोन बहुत जल्दी मिल सकता है।


कार लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन से है

कार को लोन पर खरीदने के लिए हम लोगों को कुछ जरूरी दस्तावेज का जरूरत पड़ता है अगर हम उनमें से कुछ जरूरी दस्तावेज के बारे में आप लोगों को बताएं तो वह है- 

  1. पहचान पत्र को प्रमाण करने के लिए हम लोगों को पैन कार्ड या वोटर कार्ड का जेरोक्स देना पड़ता है।
  1. पहचान पत्र को प्रमाण करने के लिए हम हमारा जन्म पत्र या फिर एडमिट कार्ड का जेरोक्स भी दे सकते हैं।
  1. 3 महीने की इनकम स्लिप।
  1. एक फोटोग्राफ।
  1. कार के पेपर्स।

Car Loan Kaise Le (Car Loan पर कैसे खरीदें)

कर लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छे बैंक या फिर Car फाइनेंस कंपनी के पास जाना होगा आप चाहे तो अपने घर के आस-पास कोई बैंक में भी जा सकते हैं और फिर आपको वहां पर कार लोन के लिए आवेदन करना होगा।

कार लोन के लिए आवेदन करने के समय आपको ऊपर बताया गया जरूरी दस्तावेज को भी बैंक में सबमिट करना होगा। बैंक में जरूरी दस्तावेज को सबमिट करने के कुछ दिन बाद आपको बैंक से मैसेज आएगा की लोन अप्रूव हुआ है कि नहीं यदि अप्रूव होता है तब आप कार लोन ले सकते हैं।


Bank Car Loan कितने समय के लिए देता है 

जब आप किसी बैंक से कार लोन लेते हैं तब वह बैंक आप लोगों को 6 से 7 साल का समय देता है, कार लोन को चुकाने के लिए यदि आप उस समय से पहले कार लोन को चुकाना चाहते हैं तब आप उसे भी बेहद आसानी से कर सकते हैं।


Car Loan लेने से पहले इन बातों का ध्यान रखें 

Car Loan Par Kaise Le के बारे में तो आप काफी अच्छे से जान गए होंगे, परंतु कार लोन लेने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, यदि कार लोन लेने से पहले ध्यान रखने वाले जरूरी बातों के बारे में बताएं तो वह है –

  • आप जिस प्रकार के Car को ले रहे हैं उस प्रकार से आप को बैंक पर कार लोन लेना होगा यदि आप एसयूवी कार ले रहे हैं तब आपको एसयूवी कार के लिए आवेदन करना होगा।
  • लोन में Car खरीदने से पहले Car Loan में कितना पैसा जा सकता है उसका गणना आपको पहले कर लेना होगा।
  • यदि आपको सच में Car खरीदने का जरूरत है, सिर्फ तभी Car Loan ले और हमेशा Loan चुकाने का समय कम रखे इससे आपको Car Loan के ऊपर कम Interest देना होगा।

Disclaimer – HindiJeet.Com ब्लॉग किसी भी तरह का कोई भी Loan नहीं देता हैं, यह पोस्ट लोगों को जानकारी देने के लिए लिखा गया है। हमने सिर्फ इस पोस्ट पर Car Loan Kaise Le के बारे में बताएं है।


Car Loan Kaise Le से जुड़े कुछ जरूरी F.A.Q –

Q) Car Loan में कौन से खर्च होते हैं?


जब आप किसी Bank से Car Loan के लिए आवेदन करते हैं तब आपसे कुछ पैसा लिया जाता है प्रोसेसिंग फी के लिए।

Q) क्या Car Loan लेना सही है?


यदि आपको Car का सच में जरूरत है, और आप काफी समय से Car खरीदने के बारे में सोच रहे थे परंतु उतना Savings न होने के कारण Car नहीं खरीद पा रहे थे तब आप Car को Loan पर ले सकते है।

Q) Bank Car Loan कितने समय के लिए देता है?


जब आप किसी Bank से Car Loan लेते हैं, तब वह बैंक आप लोगों को 6 से 7 साल का समय देता है।

Q) Car Loan पर कितना Interest Rate लगता है?


कार लोन इंटरेस्ट रेट के बारे में बताएं तो जो Bank हम लोगों को Car कर्ज़ यानी Loan पर देता है, वह New Car के ऊपर 9% से लेकर 18% तक का इंटरेस्ट चार्ज करता है और पुराने Car के ऊपर 12% से लेकर 15% के बीच रहता है।

Car Loan पर कैसे खरीदे (Video)

निष्कर्ष 

अगर आप Car खरीदना चाहते है, परंतु आपके पास Car खरीदने के लिए पैसे नहीं है और आप Car Loan लेना चाहते है, तो में उम्मीद करता हूं की Car Loan Kaise Le के इस पोस्ट को पढ़कर Car Loan के बारे में अच्छे से जान गए होंगे।

इस पोस्ट पर हमने Bank से Car Loan कैसे लेते है, के सभी तरीके के बारे में बताएं है परंतु अभी भी आपके मन में यदि Car Loan कैसे ले के इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है, तब आप हमें नीचे कॉमेंट बॉक्स पर कमेंट करके पूछ सकते है। 

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े –

     

यह Team Users को Informational जानकारी प्राप्त करवाने में मदद करता है।

Leave a Comment