Aadhar Card Se Loan Kaise Le – आज पैसे का जरूरत हर किसी को है, और कई बार तो हमें पैसे का काफी ज्यादा ही जरूरत पड़ जाता है जिस वजह से हमें जरूरत के समय Loan तक लेना पड़ता है।
आज के समय में Loan लेना पहले जितना मुश्किल नहीं है आज लोग Loan आधार कार्ड के मदद से लें सकते है, यदि आप जानना चाहते है की Aadhar Card Se Loan Kaise Le तब इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना ना भूले।

हम इस पोस्ट पर आप सभी को Aadhar Card से Loan कैसे लें के तरीके के बारे में बताएंगे जो आपको आधार कार्ड से लोन लेने में मदद करेंगे।
आधार कार्ड आज के समय में हर किसी व्यक्ति के पास है, और इसके मदद से आज लोग ऋण भी बहुत आसानी से ले सकते हैं। आगर आपको सच में लोन का बोहोत जरूरत है और आप समय में ऋण का भुगतान कर सकते हैं तभी आप आज के इस तरीके का मदद लीजिएगा।
यह पोस्ट भी पढ़े –
- Car Loan Par Kaise Le
- Mobile Se Paise Kaise Kamaye
- Airtel Call Details Kaise Nikale
- Airtel Ka Number Kaise Nikale
Aadhar Card Se Loan Kaise Le
आधार कार्ड में हमारा नाम जन्म तारीख और भी कई व्यक्तिगत जानकारी होता है जिस कारण सभी बड़े बड़े बैंक और फाइनेंस कंपनी आज के समय में आधार कार्ड के द्वारा लोन प्रदान कर रहे हैं।
आधार कार्ड में रहने वाले सभी जानकारी के मदद से कंपनी को यह जानकारी मिल जाता है कि किसने और कहा से लोन लिया है और उसका सिबिल स्कोर कितना है यदि कोई व्यक्ति का सिबिल स्कोर अच्छा रहता है तब उसे उसके आधार पर लोन दिया जाता है परंतु यह लोन हर किसी व्यक्ति को नहीं मिलता।
अभी के इस वर्तमान समय में जब कोई व्यक्ति बैंक में Loan के लिए आवेदन करने जाता है तब उस व्यक्ति से आधार कार्ड मांगा जाता है, और Aadhar Card के मदद से उस व्यक्ति के बारे में सभी जरूरी जानकारी प्राप्त किया जाता है और उसके आधार पर ही उस व्यक्ति को लोन दिया जाता है।
आज हम आप लोगों को जो तरीके के बारे में बताएंगे उन तरीके के मदद से आप आसानी से आधार कार्ड को इस्तेमाल करके जरूरत के अनुसार लोन ले सकते हैं। Loan तभी लीजिएगा जब आप आपने Loan के राशि यानी Loan Amount को सही समय पर चुका पाय अन्यथा नहीं।
Aadhar Card से Loan लेते वक्त किन किन Documents का जरूरत पढ़ता है
जो व्यक्ति Aadhar Card से Loan लेना चाहता है उसका खुद के नाम से एक Bank Account होना आवश्यक है, बैंक अकाउंट नहीं है तो उसे लोन नहीं मिलेगा क्योंकि आधार कार्ड से लोन की राशि हमें नगद में नहीं मिलता वह डायरेक्ट हमारे Bank अकाउंट में आता है। अब हम अगर बात करे आधार कार्ड से लोन लेने वक्त जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में तो वह है-
- Aadhaar Card
- Pan Card
- Bank Passbook
Aadhar Card से Loan लेने का Criteria क्या है
आधार कार्ड से यदि आप लोन लेना चाहते है, या फिर आप आधार कार्ड से लोन लेने के बारे में सोच रहे है तब आपको कुछ Eligibility Criteria का ध्यान रखना है जो की है –
- यदि आप आधार कार्ड से लोन लेना चाहते है तब आपको भारतीय नागरिक होना जरूरी है क्योंकि यदि आप भारतीय नागरिक है और आपके पास आधार कार्ड है तभी आपको आधार कार्ड के माध्यम से लोन प्राप्त करवाया जाएगा।
- यदि आप लोन की राशि का भुगतान सही समाज में कर सकते हैं तभी आपको लोन दिया जाएगा अन्यथा नहीं।
- आपका उम्र लगभग 18 साल से अधिक होना चाहिए क्योंकि तभी आप आधार कार्ड से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- क्योंकि आप ऑनलाइन आधार कार्ड से लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं इस वजह से आपके पास एक एंड्रॉयड फोन और ईमेल आईडी होना जरूरी है।
- अगर आपने पहले किसी भी जगह से लोन नहीं लिया है तभी आप आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं नहीं तो आप आधार कार्ड से लोन के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
- आपके पास खुद का Bank Account, Pan Card, Aadhar Card का होना जरूरी है।
ऑनलाइन Aadhar Card Se Loan Kaise Le
यह तो आप सभी जान ही गए होंगे कि आधार कार्ड से लोन Loan लेते वक्त किन किन डॉक्यूमेंट का जरूरत पढ़ता है, आब यदि हम ऑनलाइन आधार कार्ड से Loan कैसे ले के बड़े में बात करें तो आप नीचे बताएं गए प्रोसेस का पालन करके आधार कार्ड से लोन के लिए आवेदन कर सकते है। तो Aadhar Card Se Loan Kaise Le के तरीके के बारे में बताएं तो वाह है –
1:- आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपको पहले aadharhousing.com वेबसाइट पर जाना होगा।आप “aadhar housing” लिंक के ऊपर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट में जा सकते हैं।
2:- aadharhousing.com के Homepage पर जाने के बाद आपको “I Want A Loan” के Option पर क्लिक करना है।
3:- “I Want A Loan” के ऑप्शन पर जाने के बाद आपको यह चुनना है कि आप किस कारण Loan ले रहे है जैसे – Home Loan, Loan Against Property, Plot Loan और आदि।
4:- आप जिस प्रकार के लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं उसको चोदने ने के बाद आप और एक नए पेज पर चले जाएंगे उस पेज आप आपको जो जानकारी प्रदान करना है वह है –
- Name (नाम) – यहां आपको आपका नाम लिखना है।
- Email Id (ईमेल आईडी) – आप आपके लोन संबंधित जानकारी जैसे ईमेल पर प्राप्त करना चाहते हैं उसका ईमेल आईडी आपको यहां देना पड़ेगा।
- Mobile No.(मोबाइल नो.)- जब आप लोन के लिए आवेदन करेंगे और जिस मोबाइल नंबर पर आप से लोन संबंधित विषय के बारे में वार्तालाप किया जाएगा वह फोन नंबर आपको यहां पर देना होगा।
- Date Of Birth (जन्म तारीख) – आपके पैन कार्ड पर जो जन्म तारीख लिखा है वह आपको ठीक तरीके से यहां पर डालना होगा।
- State (राज्य)- यहां आपको अपना राज्य चुनना होगा।
- Aadhar Branch (आधार कार्ड की शाखा) – आपके सामने जो आधार कार्ड का शाखा है वह आपको यहां पर देना पड़ेगा।
- Purpose Of Loan – आप किस कारण और किस वजह से लोन ले रहे हैं वह आपको यहां पर विस्तार में लिखना होगा।
- Loan Amount – आप कितना पैसा लोन में लेना चाहते हैं तो आपको यहां लिख देना होगा।
- Monthly Income- प्रति महीना आप कितने कमाते हैं वह आपको यहां पर लिखना होगा सही तरीके से।
- Preferred Call Time – इस ऑप्शन पर आपको यह समय चुनना होगा जिस समय लोन का एजेंट आपसे बात करे मोबाइल में। आप आपके बात करने के समय के अनुसार समय चुन सकते हैं।
5:- सभी जरूरी इंफॉर्मेशन सही से भर देने के बाद आपको आपको “Apply” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Note – “यदि आप Loan का पैसा सही समय पर भर सकते है सिर्फ तभी Aadhar Card से Loan के लिए Apply करें अन्यथा नहीं।”
जब आप अप्लाई के ऑप्शन में क्लिक करेंगे तब आपका लोन फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा और आपने जो मोबाइल नंबर दिया था और Call Attend का समय उसी समय आपको Aadhar Card से loan Agent का कॉल आएगा यदि आपका दिया गया सभी इंफॉर्मेशन सही रहा तो।
Aadhar Card के Loan Agent का Call आने के बाद आपको Aadhar Card के Branch में जाने के लिए बोला जाएगा आपको आधार Office जाना पड़ेगा और वही जाकर आपको Aadhar Card से Loan मिलेगा। तो इस तरीके से आप आधार कार्ड से Loan ले सकते है।
Disclaimer (अस्वीकरण) –
HindiJeet.com ब्लॉग किसी भी तरह का कोई Loan नहीं देता है, यह पोस्ट जानकारी के लिए लिखा गया है, इस पोस्ट पर बताएं गए साइट के साथ हमारा कोई भी संबंध नहीं है।
निष्कर्ष –
आज हमने Aadhar Card Se Loan Kaise Le के उपयोगी तरीके के बारे में बताया है जो आप लोगों को आधार कार्ड से लोन लेने में मदद करेगा। यदि आपको लगता है कि आधार कार्ड से लोन लेना बहुत मुश्किल है तब आज का इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन से यह गलतफहमी दूर हो जाएगा क्योंकि हमने जो तरीका बचा है वह बिल्कुल ही सरल है।
Aadhar Card Se Loan Kaise Le के पोस्ट को लेकर यदि आपके मन में कोई सवाल है तब आप हमें बेझिझक नीचे कमेंट करके बता सकते हैं, हम आपके प्रश्न का उत्तर बहुत जल्द देने का कोशिश करेंगे। यदि आपको लगे कि आज का यह पोस्ट आप सभी के लिए उपयोगी है, तब इस पोस्ट को जरूरतमंद लोगों तक शेयर करें।
इन पोस्ट को जरूर पढ़े :-